विपक्ष ने गुरुवार को दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में ‘साझी विरासत बचाओ’ सम्मेलन किया. शरद यादव के नेतृत्व में हुए इस सम्मेलन में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, माकपा के सीताराम येचुरी समेत तमाम दलों के नेता शामिल हुए.
जब राहुल गांधी सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे, तब लाईट चले गई, माइक बंद होने पर राहुल गांधी ने अमित शाह पर तंज़ कसते हुए कहा भाजपा अध्यक्ष अमित शाहजी ने माइक ऑफ कर दिया.
राहुल गांधी ने सम्मेलन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, “वाजपेयीजी अस्पताल में भर्ती हैं. हम सब लोग उनके जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना कर रहे हैं.” इस दौरान आरएलडी नेता जयंत चौधरी ने अटलजी की कविता भी सुनाई.
- ईद -उल-अज़हा का भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव। - June 3, 2025
- भारतीय यूट्यूबर मलिक स्वैशबकलर तुर्की महिलाओं पर आपत्तिजनक वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार। - June 1, 2025
- Grok से आपत्तिजनक सवाल पूछने पर सरकार लेगी एक्शन। - March 21, 2025