पाकिस्तान के जेवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल में 92.97 मीटर दूरी तक भाला फेंक कर तहलका मचा दिया है। नीरज चोपड़ा के साथ जेवलिन थ्रो में ओलंपिक फाइनल में गोल्ड मेडल के लिए मुकाबला कर रहे अरशद नदीम ने हैरतअंगेज प्रदर्शन करते हुए 16 साल पुराना ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़ दिया।
8 अगस्त की रात पेरिस में हुए इस फाइनल में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर दूरी तक भाला फेंक कर सबको हैरान कर दिया और इसके साथ ही ओलंपिक रिकॉर्ड बना दिया।
इस थ्रो के साथ ही नदीम ने 16 साल पहले बने ओलंपिक रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। इससे पहले 2008 में नॉर्वे के एंड्रियास थॉरकिल्डसन ने 90.57 मीटर का थ्रो किया था।
अरशद नदीम ने न सिर्फ ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़ा है बल्कि एशियन रिकॉर्ड भी धाराशाई कर दिया है ।उनसे पहले सिर्फ ताइवान के चाओ त्सुन चेंग ने 91.36 मीटर का थ्रो किया था। उन्होंने अक्टूबर 1993 में ये रिकॉर्ड बनाया था। अब 31 साल बाद अरशद नदीम ने उनका रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
इस थ्रो के साथ ही अरशद ने पिछले 32 सालों से चला आ रहा ओलंपिक मेडल का पाकिस्तान का इंतजार भी खत्म कर दिया। इससे पहले पाकिस्तान को 1992 के बार्सिलोना ओलंपिक में हॉकी का ब्रॉन्ज मेडल मिला था।
पिछले ओलंपिक में भारत के नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर भाला फेंक कर गोल्ड मेडल हासिल किया था।
- क्या हरीश साल्वे CAS में विनेश फोगाट के पक्ष में फैसला कराकर सिल्वर मेडल दिला पाएंगे ? - August 9, 2024
- पाकिस्तानी जेवलीन थ्रोअर अरशद नदीम ने 92.97 मीटर भाला फेंक कर 16 साल पुराना ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़ा। - August 9, 2024
- विनेश फोगाट ने फाइनल में अयोग्य घोषित करने के खिलाफ़ अंतरराष्ट्रीय कोर्ट ऑफ स्पोर्ट्स आर्बिट्रेशन में अपील दायर की। - August 8, 2024