सऊदी अरब में आंतरिक उठापटक के समाचार हैं, Daily Mail की खबर के अनुसार सऊदी अरब में अचानक से ही शाही परिवार के लोगों द्वारा तख्तापलट की आशंकाएं पैदा हो गयी हैं, डेली मेल के अनुसार सऊदी सेना ने रियाध की ओर कूच करना शुरू कर दिया है।

प्रिंस सलमान इन दिनों G-20 समिट में भाग लेने अर्जेंटीना गए हुए हैं, इस आशंका के पीछे निर्वासित प्रिंस खालिद बिन फरहान अल सऊद का हाथ होना बताया जाता है, जो कि इन दिनों जर्मनी में रह रहे हैं।

खालिद बिन फरहान अल सऊद ने अल खलीज को दिए अपने एक इंटरव्यू में इस बात का ज़िक्र किया था कि सऊदी अरब में प्रिंस सलमान के खिलाफ एक विरोधी गुट बनकर तैयार हो गया है, खालिद बिन फरहान का कहना है कि सलमान की नीतियां स्वीकार्य नहीं हैं, उन्होंने आगे कहा कि सऊदी शाही परिवार और कुछ देश इस तख्ता पलट के समर्थन में हैं।

खालिद बिन फरहान अल सऊद का कहना है कि सऊदी शाही परिवार की सहमति के चलते अहिंसक तख्ता पलट की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.