फोर्ब्स मिडिल ईस्ट की 50 सबसे शक्तिशाली बिजिनेस वुमन में सात अमीराती महिलाओं ने सर्वोच्च स्थान हासिल किया है।

फोर्ब्स मिडिल ईस्ट ’50 मोस्ट पावरफुल बिजनेस वुमेन’ श्रेणी में सात अमीराती बिजनेसवुमन ने पावर लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया है। इनमें कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों में बॉस हैं। इस चयन प्रक्रिया को MENA (Middle East and North Africa) लिस्ट कहते हैं। इसके दायरे में यूएई, सऊदी अरब, उत्तरी अफ्रीका, मिस्र, मोरक्को, कुवैत और ओमान सहित विभिन्न देशों से किया गया था, ।

मिलिए उन सात अमीराती बिजनेसवुमेन से, जिन्होंने वार्षिक MENA पावर लिस्ट में टॉप किया है।

1. रजा इसा अल गुर्ग.

इसा सालेह अल गुर्ग ग्रुप (ESAG) की वाईस प्रेजिडेंट और प्रबंध निदेशक रजा इसा अल गुर्ग MENA पावर लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। ईसा सालेह अल गुर्ग की कंपनी को ऊंचाइयां देने में उनके बेहतरीन और दूरदृष्टि वाले फैसलों ने कंपनी को विकास के नए आयाम दिए हैं।

2. हाना अल रोस्तमानी.

फर्स्ट अबू धाबी बैंक की ग्रुप चीफ एग्जीक्यूटिव के तौर पर हाना अल रोस्तमानी को वित्तीय सेवा क्षेत्र में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है और वो मास्टर कार्ड एडवाइजरी की सदस्य भी हैं। उन्होंने इस बैंकिंग और फाइनेंस को आगे बढ़ाने की इच्छा रखने वाली अनगिनत महिलाओं के लिए इस क्षेत्र में नए रास्ते खोले हैं, उन्होंने इस क्षेत्र में एक प्रभावशाली प्रभाव डाला है।

3. मरियम बूटी अल सुवेदी.


सिक्योरिटीज एंड कमोडिटीज अथॉरिटी की चीफ एग्जीक्यूटिव के तौर पर मरियम बुटी अल सुवेदी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मुकाबला करने और यूएई सरकार के लिए रणनीतियों की समग्र वित्तीय गुणवत्ता में सुधार के लिए शानदार काम किया है।

4. हुदा अल रोस्तमानी.

AW Rostamani Group मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर हुदा अल रोस्तमानी कंपनी के प्रदर्शन की देखरेख करती हैं और साल दर साल इसकी प्रगति की निगरानी करती हैं। वो अपने इस काम को जुनून और ईमानदारी के साथ जारी रखे हुए हैं।

5. डॉ. सईदा जाफ़री.


पिछले साल, डॉ. सईदा जाफ़र को खाड़ी सहयोग परिषद Gulf Cooperation Council (GCC) क्षेत्र में Visa के संचालन के लिए ग्रुप कंट्री मैनेजर और सीनियर वाईस प्रेजिडेंट नियुक्त किया गया था। उसकी जिम्मेदारी अपने अनुभव के माध्यम से छह देशों में Visa के संचालन की निगरानी करना है।

6. नजला अहमद अल मिदफा.

शारजाह उद्यमिता केंद्र के मुख्य कार्यकारी के रूप में नजला अहमद अल मिद्फा अमीरात को उद्यमिता केंद्र के रूप में स्थापित करने के मिशन पर हैं। जब स्टार्ट-अप बनाने और नई तकनीक की बात आती है तो नजला अहमद अपने अनुभव से कंपनियों को सहयोग करती हैं।

7. रोला अबू मन्नेह.

संयुक्त अरब अमीरात में स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक की चीफ एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम करने वाली रोला अबू मनेह संयुक्त अरब अमीरात की वाली पहली अमीराती महिला हैं। उन्होंने अपने अनुभव और मेहनत से इस क्षेत में ग्लोबल पहचान बनाई है।

फोर्ब्स मिडिल ईस्ट ’50 मोस्ट पावरफुल बिजनेस वुमेन’ की पूरी सूची FORBS पर देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.