केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ केरल के सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर दिये गये उनके विवादित बयान के बाद एक अधिवक्ता द्वारा केस दर्ज कराया गया है।
Business Standard की खबर के अनुसार परिवाद वकील ठाकुर चंदन सिंह ने बिहार के सीतामढ़ी व्यवहार न्यायालय में दर्ज कराया है, साथ ही इस मामले में सबरीमाला मंदिर के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों को भी अभियुक्त बनाया गया है।
वकील ठाकुर चंदन सिंह ने सीतामढ़ी कोर्ट की मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सरोज कुमारी की अदालत में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के विरुद्ध मुकदमा दायर करते हुये सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना और पूरी नारी जाति को अपवित्र कहने का आरोप लगाते हुये धारा 295 A, 353A,124A, और120 B के तहत मामला दर्ज कराया गया है, अगली बहस की तारीख़ 29 अक्टूबर तय की है।
दो दिन पहले स्मृति ईरानी ने अपने कथित बयान में कहा था कि “क्या खून से सने सेनटरी नैपकिन के साथ दोस्त के घर जा सकते हैं? तो भगवान के घर क्यों जाना चाहती हैं ?
- लेबनान पेजर विस्फोट : इजरायल के सुदूर युद्ध रणनीति के इतिहास पर एक नज़र। - September 18, 2024
- महाराष्ट्र के कुछ गांवों की मस्जिदों में गणपति स्थापित करने की अनूठी परंपरा। - September 15, 2024
- स्कैमर ने चीफ़ जस्टिस बनकर कैब के लिए 500/- रु. मांगे। - August 28, 2024