सुब्रमनियन स्वामी ने CBI विवाद पर अपनी ही सरकार को घेरते हुए ट्वीट किया है कि सरकार भ्रष्टाचारियों को बचाने में लगी है अब CBI के बाद ED अधिकारी सस्पेंड होंगे।
Financial Express के अनुसार स्वामी ने इस मामले को लेकर ट्वीट किया है जिसमें वो कहते हैं कि “‘सीबीआई नरसंहार के खिलाड़ी ईडी के राजेश्वर को निलंबित करने वाले हैं ताकि वह ‘पीसी’ के खिलाफ चार्जशीट दाखिल नहीं कर सकें. अगर ऐसा हुआ तो मेरे लिए भ्रष्टाचार से लड़ने की कोई वजह नहीं रहेगी क्योंकि मेरी सरकार उन्हें बचाने पर तुली है. ऐसे में मैंने भ्रष्टाचार के जो मामले दायर किए हैं उन सभी से हट जाऊंगा।”
स्वामी अक्सर पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम को PC कहते हैं. ईडी अधिकारी राजेश्वर सिंह चिदंबरम से कथित रूप से जुड़े भ्रष्टाचार के मामलों की जांच कर रहे हैं, पूर्व में चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति के ठिकानों पर कई बारे ईडी की ओर से छापेमारी की जा चुकी है।
उनके इस ट्वीट के बाद राजनैतिक गलियारों में CBI मुद्दे को लेकर घमासान और तेज़ होने की आशंका बन गयी है, साथ ही शायद सरकार के लिए सरदर्द भी।
- ईद -उल-अज़हा का भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव। - June 3, 2025
- भारतीय यूट्यूबर मलिक स्वैशबकलर तुर्की महिलाओं पर आपत्तिजनक वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार। - June 1, 2025
- Grok से आपत्तिजनक सवाल पूछने पर सरकार लेगी एक्शन। - March 21, 2025