बुधवार की शाम भारत समेत पूरी दुनिया में अचानक से फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के सर्वर्स में एक साथ तकनिकी खराबी आने के तीनो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स डाउन हो गए, इन तीनो के सर्वर डाउन होने की वजह से यूजर्स लगातार शिकायत कर रहे हैं कि न तो फोटो डाउनलोड हो रहा है और न ही वीडियो डाउनलोड हो रहे हैं।
Independent UK के अनुसार यूरोप, अमेरिका, साउथ अमेरिका, जापान और अफ्रीकन देशों सहित भारत में हालाँकि फेसबुक पूरी तरह बंद नहीं हुआ है, मगर उसके कई फीचर्स ठीक से काम नहीं कर रहे हैं, जैसे कि कुछ पोस्ट और फोटो नज़र नहीं आ रहे हैं, वीडियोज़ प्ले नहीं हो पा रहे हैं।

फेसबुक की तरह ही समस्या व्हाट्सएप पर भी आ रही है, फोटो ठीक से नज़र नहीं आ रहे, वीडियो प्ले नहीं हो रहे है, साथ ही फोटो और वीडियोज़ भेज भी नहीं पा रहे हैं। ट्विटर पर #whatsappdown #instagramdown टॉप ट्रेंड कर रहा है, इन हैशटैग्स पर यूज़र्स अपनी समस्याएं शेयर कर रहे हैं, और कुछ यूज़र्स मज़े भी ले रहे हैं।
इस सम्बन्ध में फेसबुक ने एक बयान जारी किया है, फेसबुक के एक प्रवक्ता ने कहा है कि हम समस्या को जल्द से जल्द सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।
We’re aware that some people are having trouble uploading or sending images, videos and other files on our apps. We're sorry for the trouble and are working to get things back to normal as quickly as possible. #facebookdown
— Facebook (@Facebook) July 3, 2019
- जब अब्दुल सत्तार ईदी को लुटेरे लूटने आए। - March 7, 2025
- TTI रूबिना इनामदार की शानदार उपलब्धि : रेल्वे ने की प्रशंसा। - February 26, 2025
- आईआईटियन बाबा बनाम प्रोफेसर आलोक सागर। - January 19, 2025