21 मार्च को लंदन में हज़ारों लोग प्रसिद्द ट्राफलगर स्क्वायर पर इकठ्ठा हुए जिसमें न्यूज़ीलैंड और लंदन वासियों के अलावा इस आयोजन में आमंत्रित लोग भी शामिल थे, रिपोर्ट के अनुसार इन्होने वहां दो मिनट का मौन रखकर क्राइस्ट चर्च आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी, वहां अज़ान दी गयी, उसके बाद न्यूज़ीलैंड का राष्ट्रगान भी गाय गया।
इस श्रद्धांजलि आयोजन को ब्रिटैन स्थित कीवी समुदाय ने आयोजित किया था, इसमें क्राइस्ट चर्च के मेयर का सन्देश भी पढ़कर सुनाया गया, इस आयोजन में ब्रिटैन में न्यूज़ीलैंड के हाई कमिश्नर सर जेरी मेटपारे भी उपस्थित थी।
साथ ही लंदन के मुस्लिम समुदाय के भी लोग बड़ी संख्या में इस आयोजन में शरीक हुए और उन्होंने न्यूज़ीलैंड की सरकार और जनता को क्राइस्ट चर्च हमले के बाद की गयी मानवीय पहल, सहायता और दक्षिणपंथ के खिलाफ कड़े क़दम उठाये जाने पर शुक्रिया अदा किया।
- स्कैमर ने चीफ़ जस्टिस बनकर कैब के लिए 500/- रु. मांगे। - August 28, 2024
- ‘Holy Redemption’, अवैध इजरायली बस्तियों के लिए फ़िलस्तीनियों पर क्रूरता पर डॉक्यूमेंट्री। - August 26, 2024
- डच फुटबॉलर अनवर अल गाज़ी, ग़ाज़ा के बच्चों को 560,175 डॉलर दान करेंगे। - August 25, 2024