दो दिन पहले विश्व मीडिया में जहाँ इंडोनेशिया पुलिस द्वारा एक व्यक्ति के गले में सांप डालकर अपराध कुबूलवाने के वीडियो ने सुर्खियां बटोरी हैं वहीँ कई लोगों ने इस टार्चर पर आपत्ति भी जताई थी, नतीजा ये हुआ कि बाद में इंडोनेशिया पुलिस ने अपनी हरकत पर माफ़ी मांगी है.
The Guardian के अनुसार घटना 11 फ़रवरी की है जब इंडोनेशिया पुलिस ने एक व्यक्ति को मोबाइल चोरी के संदेह में पकड़ा और उसे गुनाह कुबूलने के लिए उसके गले में सांप डाल दिया, इंडोनेशिया की मानवाधिकार कार्यकर्त्ता वेरोनिका कोमान ने इस वीडियो को टवीटर पर टवीट कर दिया, जिसके बाद वैश्विक प्रतिक्रियाएं आना शुरू हुईं.
दर असल जिसे पकड़ा गया और गले में सांप डालकर टार्चर किया जा रहा था उसका नाम सैम लोकोन था जो कि वेस्ट पापुआ नेशनल कमिटी (WPNC) का मेंबर था, WPNC समूह अपने आपको इंडोनेशिया से अलग होना चाहता है.
जयविजया ज़िले में घटित इस घटना का वायरल ये वीडियो 1 मिनट 20 सेकंड का है, हालाँकि जयविजया पुलिस ने माफ़ी मांग ली है मगर उन्होंने उस टार्चर करने वाले पुलिस अधिकारी का ये कहते हुए बचाव भी किया है कि वो सांप विषहीन था.
- लेबनान पेजर विस्फोट : इजरायल के सुदूर युद्ध रणनीति के इतिहास पर एक नज़र। - September 18, 2024
- महाराष्ट्र के कुछ गांवों की मस्जिदों में गणपति स्थापित करने की अनूठी परंपरा। - September 15, 2024
- स्कैमर ने चीफ़ जस्टिस बनकर कैब के लिए 500/- रु. मांगे। - August 28, 2024