झांसी – थाना सीपरी बाजार इलाके में कुछ युवकों ने एक युवती को कॉलगर्ल बताकर उसकी फोटो सोशल मीडिया पर डाल दी. साथ ही उसका मोबाइल नंबर भी डाल दिया. मोबाइल पर फोन आने के बाद उसको जानकारी मिली. महिला ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस युवकों की तलाश में जुटी गई है.
सीपरी इलाके में रहने वाली एक युवती का युवकों ने फेसबुक से फोटो निकाल लिया. इसके बाद उसे बाकायदा कॉलगर्ल बताते हुए सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. इसके बाद कुछ देर बाद युवती के मोबाइल पर अलग-अलग नंबरों से फोन आने लगे.
कुछ युवक फोन पर उससे रेट व स्थान की बात करने लगे. पहले तो युवती उसे नजरअंदाज करती रही, लेकिन इसी बीच एक युवक ने उक्त अपलोड फोटो का स्क्रीनशॉट युवती को भेज दिया. जिस देखकर युवती के पैरों तले जमीन खिसक गई.
उसने तुरंत थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की. सीपरी बाजार पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पड़ताल शुरू कर दी. वाट्सएप के ग्र्रुप की जानकारी भी जुटाई जाने लगी है.
साभार – अमर उजाला
- कनाडा में सिखों को धमकी देने के आरोप में हिन्दू राष्ट्रवादी रॉन बनर्जी गिरफ्तार, इससे पहले मुसलमानों के खिलाफ भी हेट स्पीच का आरोप। - April 26, 2022
- अमरीका में मस्जिद पर बम फेंकने के तीन आरोपियों को क्रमश: 53, 16 और 14 वर्ष की सज़ा। - April 15, 2022
- अज़ान की आवाज़ से प्रभावित होकर यूक्रेनी महिला पर्यटक ने तुर्की में इस्लाम क़ुबूला । - April 9, 2022