NDTV – राम मंदिर आंदोलन के नेता रामचंद्र परमहंस की 15वीं पुण्यतिथि पर अयोध्या के दिगंबर अखाड़ा मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या में कई लावारिस गाय हैं जो बदहाल स्थिति में हैं. हिंदू नेताओं को निश्चित रूप से इन जानवरों का संरक्षण करना चाहिए.
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘भाजपा के राज्य में सत्ता में आने के बाद अवैध बूचड़खानों को बंद किया गया है. इसकी वजह से कई गाय और बैल सड़कों और खेतों में घूम रहे हैं.’’
योगी ने कहा, ‘‘इस स्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार ने गौशाला बनाने के लिए रकम जारी की है लेकिन यह सिर्फ सरकार की जिम्मेदारी नहीं है. जनसहयोग आवश्यक है. इसलिए मैं अयोध्या के महंतों से अनुरोध करूंगा कि वे कम से कम पांच गायों या बैलों को पालने की जिम्मेदारी लें और उसका खर्च वहन करें.’’
- आईआईटियन बाबा बनाम प्रोफेसर आलोक सागर। - January 19, 2025
- लेबनान पेजर विस्फोट : इजरायल के सुदूर युद्ध रणनीति के इतिहास पर एक नज़र। - September 18, 2024
- महाराष्ट्र के कुछ गांवों की मस्जिदों में गणपति स्थापित करने की अनूठी परंपरा। - September 15, 2024