न्यूज़ीलैंड में मस्जिद में हुए आतंकी हमले के कुछ ही घंटों बाद पूर्वी लंदन की एक मस्जिद के बाहर जुमे की नमाज़ के बाद एक नमाज़ी पर हमले की खबर है, Independent UK ने एक Video जारी कर बताया कि पूर्वी लन्दन की एक मस्जिद के बाहर जुमे की नमाज़ पढ़ कर बाहर निकले एक नमाज़ी पर तीन युवकों ने हथौड़े और डंडों से हमला कर दिया।
इसके साथ ही उन लोगों ने नमाज़ी को इस्लामॉफ़ोबिक अपशब्द कहे, और मस्जिद में जुमे की नमाज़ अदा कर रहे लोगों को आतंकी कह कर पुकारा, उस वीडियो में कार द्वारा भागते हुए हमलावर देखे जा सकते हैं, एक हमलावर भागने के लिए हड़बड़ी में कार के बोनट पर भी चढ़ता देखा जा सकता है।
Police appeal for witnesses after man attacked with hammer outside London mosque https://t.co/MamfGgY5yA pic.twitter.com/HlQOAZbfJg
— The Independent (@Independent) March 16, 2019
लंदन की मेट्रोपॉलिटन पुलिस के एक प्रवक्ता का कहना है कि “संदिग्ध लोग अपनी कार में लौट कर आए मगर पुलिस के पहुंचने से पहले ही घटनास्थल से चले गए। सभी संदिग्ध गोरे थे और 20 वर्ष की आयु के थे।
- स्कैमर ने चीफ़ जस्टिस बनकर कैब के लिए 500/- रु. मांगे। - August 28, 2024
- ‘Holy Redemption’, अवैध इजरायली बस्तियों के लिए फ़िलस्तीनियों पर क्रूरता पर डॉक्यूमेंट्री। - August 26, 2024
- डच फुटबॉलर अनवर अल गाज़ी, ग़ाज़ा के बच्चों को 560,175 डॉलर दान करेंगे। - August 25, 2024