तमिलनाडु में एक मुस्लिम युवक को हिंदूवादी संगठन के लोगों ने सिर्फ इसलिए मार मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया कि उसने अपने फेसबुक अकाउंट पर बीफ डिश का फोटो शेयर किया था।
The News Minute की खबर के अनुसार तमिलनाडु के नागापट्टिनम ज़िले के पोरावाचेरी के एक मैकेनिकल इंजीनियर 24 वर्षीय मोहम्मद फैजान ने अपनी फेसबुक वाल पर गुरुवार 9 जुलाई को बीफ सालन (Curry) के फोटो शेयर करते हुए उसकी तारीफ में दो पोस्ट्स की थी जिसमें लिखा था कि ‘Aayiram thaan sollu, maatu curry maatu curry dhaan’, यानि “आप एक हजार बातें कह सकते हैं, लेकिन बीफ करी, बीफ करी ही है।”
फैज़ान की पोस्ट शेयर होते ही उसे फेसबुक पर कमेंट्स में धमकियाँ मिलने लगीं, धमकियाँ देने वालों ने कुछ देर बाद अपने कमेंट्स डिलीट कर दिया, गुरुवार रात फैजान के घर कुछ लोग आये और लोहे की छड़ों से उसकी पिटाई की और चाकू से उस पर वार किया, घायल फैजान को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक टीके राजसेकरन के आदेश पर, किलावल पुलिस ने मामला दर्ज किया और हिंदूवादी संगठन ‘हिंदू मक्कल कात्छी’ के चार कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों की पहचान दिनेश कुमार, अगाथियान, गणेशकुमार और मोहनकुमार के रूप में की गई है, ये सभी युवक 20 वर्ष की आयु के लगभग हैं। पुलिस ने कई धाराओं के तहत मामले दर्ज किए हैं, जिनमें भारतीय दंड संहिता की हत्या का प्रयास भी शामिल है।
फैज़ान पर हुए हमले की खबर के बाद ट्वीटर पर # Beef4life, #WeLoveBeef और #BeefForLife टॉप ट्रेंड बन गए, क्योंकि सैकड़ों लोग विशेष रूप से तमिलनाडु के यूज़र्स ने बीफ खाने की स्वतंत्रता के समर्थन में ट्वीट करना शुरू कर दिये।
एक यूज़र پربھا @deepsealioness ने टवीट कर बीफ खाने की स्वतंत्र का समर्थन कुछ इस तरह से किया :
I don’t eat meat,
let alone beef, but I don’t believe in policing food choices. TN is not where you can start lynching people for eating beef, NO as a commmunity we reject this kind of stupidity in our Periyar soilதமிழன் என்றொரு இனமுண்டு தனயே அவர்க்கொரு குணமுண்டு
— محترمہ پربھا (@deepsealioness) July 12, 2019
वहीँ मोहम्मद आसिफ खान ने अपने टवीट में तमिलनाडु के लोगों को फैज़ान को दिए समर्थन के लिए कुछ इस तरह से टवीट किया :
These are TOP 3 trends in India right now.
A Muslim man was thrashed in Tamil Nadu because of Beef.
Now Tamil people are supporting their right to eat Beef. 👏👏#Beef4life #WeLoveBeef #BeefForLife pic.twitter.com/DRj28HVSlr
— Md Asif Khan آصِف (@imMAK02) July 12, 2019
ह्यूमन राइट्स वॉच की एक रिपोर्ट के अनुसार चरमपंथी हिंदुत्व समूहों ने पिछले तीन वर्षों में कम से कम 44 लोगों की हत्या की है और इन चरमपंथियों को अक्सर कानून और सत्तारूढ़ दल के राजनेताओं से समर्थन मिलता है।
- लेबनान पेजर विस्फोट : इजरायल के सुदूर युद्ध रणनीति के इतिहास पर एक नज़र। - September 18, 2024
- महाराष्ट्र के कुछ गांवों की मस्जिदों में गणपति स्थापित करने की अनूठी परंपरा। - September 15, 2024
- स्कैमर ने चीफ़ जस्टिस बनकर कैब के लिए 500/- रु. मांगे। - August 28, 2024