अमरीका के ब्रिजविले के कर्टियर्स वेली हाई स्कूल में एक 14 वर्षीया सीरियन छात्रा के साथ उस स्कूल की छात्राओं ने बुरी तरह से मारपीट की और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर कर दिया जिसे लेकर अमरीका में मुसलमानों, खासकर शरणार्थियों के खिलाफ बढ़ते हेट क्राइम्स को लेकर फिर से माहौल गर्म है।
WTAE वेब साइट के अनुसार हिजाब पहने इस 14 वर्षीय सीरियन छात्रा को टॉयलेट जाने से रोके जाने पर उसने आपत्ति जताई तो उस स्कूल की अमरीकी छात्रा ने उसके साथ धक्का मुक्की की जिसका प्रतिरोध करने पर उसको टॉयलेट में ज़मीन पर पटक कर बरती तरह से मारा गया। और साथ ही इसका वीडियो भी बनाया गया जिसे बाद में फेसबुक पर पोस्ट किया गया।
इस वीडियो के शेयर होने के बाद वहां इसे लेकर बवाल खड़ा हो गया है, कॉउन्सिल ऑन अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशन्स (CAIR) के अध्यक्ष सफ़दर ख्वाजा ने इस घटना की निंदा करते हुए प्रशासन से कठोर कार्रवाही की मांग करते हुए कहा है कि उस बच्ची को बुरी तरह से पीटा गया वो अस्पताल में भर्ती है, पीड़ित बच्ची कुछ साल पहले अपने परिवार के साथ अमरीका आयी थी और उसने दो वर्ष शरणार्थी शिविर में बिताये थे।
- स्कैमर ने चीफ़ जस्टिस बनकर कैब के लिए 500/- रु. मांगे। - August 28, 2024
- ‘Holy Redemption’, अवैध इजरायली बस्तियों के लिए फ़िलस्तीनियों पर क्रूरता पर डॉक्यूमेंट्री। - August 26, 2024
- डच फुटबॉलर अनवर अल गाज़ी, ग़ाज़ा के बच्चों को 560,175 डॉलर दान करेंगे। - August 25, 2024