Digital Payment के लिए जानी मानी कंपनी Paytm का घाटा तेजी से बढ़ रहा है, Paytm की पैरेंट कंपनीOne 97 कम्युनिकेशंस को 31 मार्च को समाप्त हुए पिछले वित्त वर्ष में भारी घाटा हुआ है, 31 मार्च को खत्म हुए साल में कंपनी का घाटा 1,604.34 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,217.20 करोड़ रुपये हो गया।
Economics Times की की खबर के अनुसार वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी का मामूली रूप से रेवेन्यू बढ़ा, मगर कंपनी का घाटा 165 फीसदी तक बढ़ गया, इस डिजिटल पेमेंट कंपनी को गूगल पे और फोन पे से कड़ी चनौती मिल रही है।
कंपनी की सालाना रिपोर्ट के अनुसार इसके एक साल पहले उसे 1,604.34 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था, यानी एक साल के भीतर कंपनी का घाटा बढ़कर दोगुने से ज्यादा पहुंच गया. पिछले वित्त वर्ष में One97 कम्युनिकेशंस को अकेले 3,959.6 करोड रुपये का घाटा हुआ है, जबकि इसके एक साल पहले कंपनी को सिर्फ 1,490 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
इस दौरान कंपनी की कुल आय 8.2 फीसदी बढ़कर 3,579.67 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. दूसरी तरफ, कंपनी का खर्च दोगुना होकर 7,730.14 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। Paytm की वित्तीय स्थिति की जानकारी सबसे पहले ब्लूमबर्ग क्विंट ने जारी की थी।
Paytm में सॉफ्टबैंक और अलीबाबा की भी हिस्सेदारी है. साल 2018 में पेटीएम ने वॉरन बफे की बर्कशायर हैथवे से $30 करोड़ जुटाए थे, One97 कम्युनिकेशंस में पेटीएम के संस्थापक और मैनेजिंग डायरेक्टर विजय शेखर शर्मा की हिस्सेदारी 15.7 फीसदी है। शर्मा ने कहा कि भारी घाटे के बावजूद कंपनी अगले दो साल में बाजार से पूंजी उगाहने के लिए आईपीओ लाने पर विचार कर रही है।
- क्या हरीश साल्वे CAS में विनेश फोगाट के पक्ष में फैसला कराकर सिल्वर मेडल दिला पाएंगे ? - August 9, 2024
- पाकिस्तानी जेवलीन थ्रोअर अरशद नदीम ने 92.97 मीटर भाला फेंक कर 16 साल पुराना ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़ा। - August 9, 2024
- विनेश फोगाट ने फाइनल में अयोग्य घोषित करने के खिलाफ़ अंतरराष्ट्रीय कोर्ट ऑफ स्पोर्ट्स आर्बिट्रेशन में अपील दायर की। - August 8, 2024