जानवरों के लिए काम करने वाली संस्थान पेटा विवादों में है, लोग इस संस्थान द्वारा की गयी एक अपील से काफी भड़के हुए हैं. दरअसल, पेटा इण्डिया ने जन्माष्टमी के दिन के लिए लोगों से अपील की है कि इस जन्माष्टमी गाय को खुश रखने के लिए गाय के घी की जगह ‘शाकाहारी घी’ का प्रयोग करें, और गाय के दूध की जगह ‘गैर डेयरी’ उत्पाद इस्तेमाल करें.
पेटा द्वारा की गयी इस अपील के बाद लोग भड़क गये और ट्वीटर पर यूज़र्स ने भी PETA को आड़े हाथों ले लिया है, यूज़र्स का कहना है कि संस्थान उन्हें शिक्षा न दे, कि गाय को कैसे खुश रखना है, जन्माष्टमी पर उन्हें क्या करना है और क्या नहीं, क्या खाना है और क्या नहीं.