पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी लगभग दो महीने से AIIMS में भर्ती हैं. उन्हें लाइफ़ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. पीएम मोदी बुधवार की शाम में करीब सवा सात बजे एम्स पहुंचे और वहां करीब 50 मिनट तक रुके. इससे पहले एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा था कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की तबियत स्थिर है. उन्हें इंजेक्शन द्वारा एंटिबॉयटिक्स दिया जा रहा है.
अटल बिहारी वाजपेयी एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया की निगरानी में हैं. अटल बिहारी वाजपेयी की सेहत (Atal Bihari Vajpayee Health) पर कुछ दिन पहले एम्स की ओर से मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया था जिसमें उनकी सेहत स्थिर बताई गई थी.
दिल्ली में AIIMS की तरफ आने वाले अरविंद मार्ग पर भारी ट्रैफिक, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की सलाह – अगस्त क्रांति मार्ग का इस्तेमाल करें, AIIMS जाने वाली सड़कों से बचें.
एम्स ने नया बुलेटिन जारी किया है, जिसके मुताबिक, उनकी स्थिति पहले की तरह ही नाजुक बनी हुई है.
Former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee's condition continues to remain the same. He is critical and on life support systems: AIIMS statement pic.twitter.com/OJKHHcTDSn
— ANI (@ANI) August 16, 2018
- स्कैमर ने चीफ़ जस्टिस बनकर कैब के लिए 500/- रु. मांगे। - August 28, 2024
- ‘Holy Redemption’, अवैध इजरायली बस्तियों के लिए फ़िलस्तीनियों पर क्रूरता पर डॉक्यूमेंट्री। - August 26, 2024
- डच फुटबॉलर अनवर अल गाज़ी, ग़ाज़ा के बच्चों को 560,175 डॉलर दान करेंगे। - August 25, 2024