प्रसिद्द अभिनेत्री रेणुका शहाणे देश के ज्वलंत मुद्दों पर सोशल मीडिया में अपनी बेबाक राय व्यक्त करने के लिए जानी जाती हैं, कल रेणुका शहाणे ने देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के मुद्दे पर हो रहे विरोध प्रदर्शनों पर प्रधानमंत्री मोदी के एक टवीट के जवाब में तीखी प्रतिक्रिया दी है।
Mumbai Mirror की खबर के अनुसार पी.एम. मोदी ने देश में चल रहे CAA विरोध प्रदर्शनों के चलते टवीट कर जनता से शांति और भाईचारा बनाये रखने और झूठ तथा अफवाहें फ़ैलाने वालों से दूर रहने की अपील की थी।
This is the time to maintain peace, unity and brotherhood. It is my appeal to everyone to stay away from any sort of rumour mongering and falsehoods.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 16, 2019
पी.एम. मोदी के इस मुद्दे पर किये गए टवीट्स की श्रंखला के जवाब में रेणुका शहाणे ने टवीट कर कहा कि “सर, फिर तो आप लोगों से आपके आईटी सेल के सभी टवीटर हैंडल्स से दूर रहने को कहिये, यही लोग सबसे ज़्यादा अफवाहें, झूठ, दुष्प्रचार और भाईचारे के खिलाफ काम करते हैं। असली ‘टुकड़े टुकड़े गैंग’ आपका आईटी सेल है सर। कृपया इन्हे नफरत फ़ैलाने से रोकिये। 🙏🏽🙏🏽
Sir, please ask people to stay away from all your IT cell Twitter handles then. They spread the most amount of rumours, falsehoods and are totally against brotherhood, peace and unity. The real."tukde tukde" gang is your IT cell sir. Please stop them from spreading hate 🙏🏽🙏🏽 https://t.co/bMaXDFnvsP
— Renuka Shahane (@renukash) December 16, 2019
रेणुका शहाणे के इस टवीट को 13,421 से अधिक बार रीट्वीट किया गया और 35,990 यूज़र्स द्वारा लाइक किया गया।
जामिया मिलिया इस्लामिया केम्पस में कल हुई हिंसा और पुलिस कार्रवाही के चलते बहुत हंगामा हुआ था, हिंसा और लाठीचार्ज के कई वीडियोज़ और फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर हुए, खुद जामिया की वाईस चांसलर ने पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा था कि पुलिस किस अधिकार से जामिया केम्पस में दाखिल हुई और लाइब्रेरी में बैठे छात्र-छात्राओं पर आंसू गैस के गोले दागे गए।
CAA के विरोध में चल रहे विरोध प्रदर्शनों पर जहाँ कई सेलेब्रिटीज़ और बॉलीवुड ने चुप्पी साध रखी है वहीँ दूसरी ओर सोशल मीडिया पर एक्टिव प्रमुख हस्तियां CAA के विरोध में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के समर्थन में खुलकर आगे आ गयीं हैं, मंगलवार को परिणीति चोपड़ा ने भी ट्विटर का सहारा लिया और छात्रों पर हमले को एक बर्बर कृत्य करार दिया।
If this is what’s gonna happen everytime a citizen expresses their view, forget #CAB, we should pass a bill and not call our country a democracy anymore! Beating up innocent human beings for speaking their mind? BARBARIC.
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) December 17, 2019
परिणीति चोपड़ा ने टवीट किया कि “जब जब देश के नागरिक अपने विचार व्यक्त करेंगे तब तब अगर हमेशा यही होता रहना है तो CAB को भूल जाइए। हमें तो बल्कि एक बिल पास करना चाहिए और आइंदा देश को लोकतंत्र कहना बंद कर देना चाहिए। अपने मन की बात कहने के लिए निर्दोष लोगों की पिटाई ? BARBARIC.
- क्या हरीश साल्वे CAS में विनेश फोगाट के पक्ष में फैसला कराकर सिल्वर मेडल दिला पाएंगे ? - August 9, 2024
- पाकिस्तानी जेवलीन थ्रोअर अरशद नदीम ने 92.97 मीटर भाला फेंक कर 16 साल पुराना ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़ा। - August 9, 2024
- विनेश फोगाट ने फाइनल में अयोग्य घोषित करने के खिलाफ़ अंतरराष्ट्रीय कोर्ट ऑफ स्पोर्ट्स आर्बिट्रेशन में अपील दायर की। - August 8, 2024