अलीगढ़ से भाजपा सांसद सतीश गौतम ने HRD मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर मांग की है कि अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से ‘मुस्लिम’ शब्द हटाया जाए, ये शब्द असहज करने वाला है।
Times Of India के अनुसार BJP सांसद सतीश गौतम ने कहा है कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में ‘मुस्लिम’ शब्द से कई लोग असहज महसूस करते हैं, इसलिए करीब एक सदी पुरानी इस यूनिवर्सिटी के नाम को बदलना अच्छा रहेगा। उन्होंने सुझाव दिया कि इसे अलीगढ़ यूनिवर्सिटी बुलाना उपयुक्त होगा।
जब उनसे पूछा गया कि क्या इसी तर्ज़ पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय का भी नाम बदला जाना चाहिए, इस पर गौतम ने कहा, ‘यह हिंदू राष्ट्र है और बीएचयू से हिंदू शब्द हटाने का कोई सवाल ही नहीं है।’
सतीश गौतम पहले भी अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को आतंकवादियों की पाठशाला बता चुके हैं, और साथ ही AMU में लगे जिन्नाह के फोटो हटाने की मांग भी करते रहे हैं।
सतीश गौतम ने कहा कि ‘केंद्र सरकार के प्रतिनिधि होने के नाते यह मेरी ड्यूटी है कि जब चीजें गलत हों तो उनके खिलाफ आवाज उठाऊं। जो मुद्दे राष्ट्रहित से जुड़े हैं, उन पर मैं कभी शांत नहीं रहूंगा। मैं उस मानसिकता के खिलाफ हूं जो वहां है। मैं यूनिवर्सिटी के खिलाफ नहीं हूं।’
BJP सांसद ने कहा, ‘यूनिवर्सिटी नि:संदेह मुस्लिम समर्थक मानसिकता के साथ संचालित की जा रही है, उनके त्यौहार ईद पर छुट्टी है पर हिंदुओं के सबसे बड़े त्योहार दीपावली पर छुट्टी नहीं है। वे मुस्लिम युवाओं को कैंपस के अंदर नमाज पढ़ने की अनुमति देते हैं लेकिन वहां एक भी मंदिर नहीं है। यदि वे वाकई सेक्युलर हैं तो वहां निश्चित रूप से एक मंदिर, एक गुरुद्वारा और चर्च भी होना चाहिए।’
- लेबनान पेजर विस्फोट : इजरायल के सुदूर युद्ध रणनीति के इतिहास पर एक नज़र। - September 18, 2024
- महाराष्ट्र के कुछ गांवों की मस्जिदों में गणपति स्थापित करने की अनूठी परंपरा। - September 15, 2024
- स्कैमर ने चीफ़ जस्टिस बनकर कैब के लिए 500/- रु. मांगे। - August 28, 2024