पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर शाहिद अफ़रीदी के भारत के 72वें स्वतंत्रता दिवस पर दिया गया शुभकामना संदेश सीधा करोड़ों भारतीयों के दिल में उतर गया है. आफरीदी के अलावा शोएब मलिक और पूर्व पेसर वकार युनिस सहित कई पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया के जरिए भारतीयों को शुभकामना संदेश दिया.
आफरीदी ने ट्विटर पर शुभकामना संदेश देते हुए लिखा, ‘भारत को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना. मैं उम्मीद करता हूं कि भारत और पाकिस्तान दोनों ही देश एक बेहतर, शांतिपूर्ण और समृद्ध क्षेत्र के लिए अपने मुद्दे सुलझाने की दिशा में काम करेंगे, जिससे नियमित अंतराल पर भारत-पाकिस्तान के मैच आयोजित हो सकें’. आफरीदी के इस ट्वीट को दो हजार से भी ज्यादा रि-ट्वीट किया गया, तो करीब 16 हजार लोगों ने उनके इस ट्वीट को लाइक किया.
Happy Independence Day to #India, our neighbors across the border. I sincerely hope that from this year onwards, both Pakistan and India work towards resolving their issues for a better, peaceful and prosperous region where India Pak cricket matches can also be frequently held.
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) August 15, 2018
Happy independence Day to India and all Indian brothers from Pakistan. Hope we create positive relationships between each other & bilateral series be played with love and friendship. pic.twitter.com/rKzR33Q8Uq
— Uzair (@Uzairsiddiqui_8) August 15, 2018
Keep spreading love & peace across the border & all over the globe.
Huge respect lala ?— Aʀooʝ.✨ (@iTweeety_) August 15, 2018
- स्कैमर ने चीफ़ जस्टिस बनकर कैब के लिए 500/- रु. मांगे। - August 28, 2024
- ‘Holy Redemption’, अवैध इजरायली बस्तियों के लिए फ़िलस्तीनियों पर क्रूरता पर डॉक्यूमेंट्री। - August 26, 2024
- डच फुटबॉलर अनवर अल गाज़ी, ग़ाज़ा के बच्चों को 560,175 डॉलर दान करेंगे। - August 25, 2024