खबर इंडिया टीवी के अनुसार शेयर बाजारों में दो दिनों की गिरावट से निवेशकों को 4.14 लाख करोड़ रुपए का चूना लग चुका है। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को 509.04 अंक या 1.34 प्रतिशत लुढ़ककर 37,413.13 अंक पर बंद हुआ।
इसमें सोमवार को 467.65 अंक की गिरावट दर्ज की गई थी। लगातार दो दिन की गिरावट के कारण बंबई शेयर बाजार में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 4,14,121.84 करोड़ रुपए घटकर 1,53,25,666 करोड़ रुपए पर आ गया।
इस गिरावट का अर्थ है कि शेयर धारकों ने मंगलवार को करीब 2 लाख करोड़ रुपए का नुकसान उठाया, जबकि सोमवार को भी करीब 500 अंकों की गिरावट के चलते शेयरधारकों को करीब 2 लाख रुपए का चूना लगा था। इस तरह अकेले दो दिन में शेयरधारकों की आंखों के सामने 4 लाख करोड़ रुपए स्वाह हो गए।
बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि रुपए का अवमूल्यन बाजार के लिए सबसे बड़ी चिंता की बात है। इस बीच, विदेशी विनिमय बाजार में कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 72.73 के रिकॉर्ड न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा व्यापार युद्ध के और अधिक गहरे होने की आशंका ने भी भारतीय बाजारों को कमजोर किया।
- आईआईटियन बाबा बनाम प्रोफेसर आलोक सागर। - January 19, 2025
- लेबनान पेजर विस्फोट : इजरायल के सुदूर युद्ध रणनीति के इतिहास पर एक नज़र। - September 18, 2024
- महाराष्ट्र के कुछ गांवों की मस्जिदों में गणपति स्थापित करने की अनूठी परंपरा। - September 15, 2024