संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में अब व्यस्क फ़िल्में सेंसर नहीं होंगी। अरब न्यूज़ के अनुसार यूएई मीडिया रेगुलेटरी ऑफिस ने घोषणा की है कि नई फिल्में बिना किसी सेंसरशिप के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएंगी। इस घोषणा का मतलब है कि वयस्क और यौन सामग्री को सेंसर नहीं किया जाएगा, बल्कि इसके लिए एक नई 21+ आयु तय कर दी गई है।
इससे पहले यूएई में सेंसरशिप लॉ की वजह से कई वेबसाइट्स और चैनलों को ब्लॉक कर दिया जाता था और फिल्मों से किसिंग और सेक्स सीन हटा दिए जाते थे। ऐसी व्यस्क फिल्मों के लिए वहां 18+ आयु तय थी।
यूएई मीडिया रेगुलेटरी ऑफिस ने मीडिया नियामक कार्यालय ने ट्विटर पर कहा कि नए वर्गीकरण के अनुसार “फिल्मों को उनके अंतर्राष्ट्रीय वर्ज़न के अनुसार ही सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया जाएगा, और देश में मीडिया सामग्री के मानकों के आधार पर वर्गीकरण दिया गया है।”
The Media Regulatory Office announced the inscribed of the 21+ for the age classification categories for cinema films. pic.twitter.com/NO5WxZveZy
— مكتب تنظيم الإعلام (@uaemro) December 19, 2021
अब यूएई में ऐसी बिना सेंसर की हुई व्यस्क फिल्मों के लिए 21+ आयु तय कर दी गई है, इसके दर्शकों के प्रवेश के लिए बनाए नए आयु वर्गीकरण मानकों का सिनेमाघरों में सख्ती से पालन करने के आदेश दिए गए हैं। इसके लिए सिनेमाघरों में आने वाले दर्शकों की उम्र के प्रमाण और पहचान दस्तावेजों की बारीकी से जाँच आवश्यक कर दी गई है।
इससे पहले पिछले साल घोषणा की गई थी कि अब यूएई में लिव-इन रिलेशनशिप (Live-In-Relationship) अपराध नहीं माना जायेगा, साथ ही 21+ से अधिक उम्र के लोग शराब भी रख सकेंगे।
- क़तर में नौकरी कर रहे केरल के NRI को हिन्दू सम्मेलन में इस्लाम विरोधी बयान देने पर नौकरी से निकाला। - May 8, 2022
- सऊदी अरब की यात्रा पर गए पाक प्रधानमंत्री और उनके प्रतिनिधिमंडल के ख़िलाफ़ मस्जिद ए नबवी में ‘चोर चोर और ग़द्दार’ के नारे लगे। - April 29, 2022
- एलन मस्क के हाथों में ट्वीटर आते ही एक मीटिंग में रोने लगीं ट्विटर की टॉप लॉयर विजया गाड्डे। - April 27, 2022