विनेश फोगाट, जिन्हें पहले पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं की 50 किलोग्राम कुश्ती स्पर्धा के फाइनल से 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण अयोग्य घोषित किया गया था, ने इस फैसले के खिलाफ Court of Sports Arbitration (खेल पंचाट न्यायालय) में अपील दायर कर ओलंपिक रजत पदक अपने नाम करने की मांग की है।
C.A.S. (खेल पंचाट न्यायालय) एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है जिसकी स्थापना 1984 में खेल से जुड़े विवादों को मध्यस्थता के माध्यम से निपटाने के लिए की गई थी। विनेश ने तत्काल सुनवाई की मांग की है और रजत पदक दिए जाने का अनुरोध किया है।
भारत की स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक्स के फाइनल से पहले डिसक्वालिफाई कर दिया गया था। उनका वजन 50 किग्रा से 100 ग्राम ज्यादा आया। इस फैसले के बाद खेल जगत में बवाल मचा हुआ है।
फाइनल में विनेश की प्रतिद्वंद्वी रहीं यूएसए की सारा एन हिल्डेब्रांट भारतीय खिलाड़ी के अयोग्य घोषित होने के बाद फाइनल में क्यूबा की युस्नेलिस गुज़मान लोपेज़ से भिड़ने वाली थीं। विनेश ने सेमीफाइनल में युस्नेलिस गुज़मान लोपेज़ को हराया था।
विनेश ने फाइनल मैच रुकवाने की भी अपील की थी। हालांकि ये मांग नहीं मानी गई। इसके बाद उन्होंने कहा कि उन्हें जॉइंट सिल्वर मेडल दिया जाए। स्विट्जरलैंड में स्थित कोर्ट ऑफ स्पोर्ट्स इस अपील पर कल 11:00 बजे के आसपास फैसला दे सकता है।
- क्या हरीश साल्वे CAS में विनेश फोगाट के पक्ष में फैसला कराकर सिल्वर मेडल दिला पाएंगे ? - August 9, 2024
- पाकिस्तानी जेवलीन थ्रोअर अरशद नदीम ने 92.97 मीटर भाला फेंक कर 16 साल पुराना ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़ा। - August 9, 2024
- विनेश फोगाट ने फाइनल में अयोग्य घोषित करने के खिलाफ़ अंतरराष्ट्रीय कोर्ट ऑफ स्पोर्ट्स आर्बिट्रेशन में अपील दायर की। - August 8, 2024