सलमान खान की पूजा करते पहलवानो की ये तस्वीरें उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के चांदू अखाड़े की हैं। शहर के पुराने अखाड़ों में से एक चांदू अखाड़े के पहलवानों की जितनी मदद सलमान ने की है, उतनी शायद किसी और ने न की हो।
नवभारत टाइम्स के अनुसार मिट्टी पर होने वाली देसी पहलवानी को सरकार और प्रशासन से बहुत ज्यादा सपॉर्ट नहीं मिलता है। ऐसे में एक वक्त ऐसा भी आया, जब इन पहलवानों ने अपने शरीर पर ध्यान देना कम कर दिया। इसका उनके शरीर पर क्या असर पड़ा, वह आप खुद ही तस्वीरों में देख सकते हैं।
लेकिन, जब इन पहलवानों ने उस समय ईद पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ देखी तो इनके अंदर एक नया उत्साह भर गया। वे इतने प्रोत्साहित हुए कि उन्होंने फिर से वर्जिश शुरू कर दी है। कसरत करने से पहले हर रोज ये पहलवान सलमान खान की इसी तरह पूजा करते हैं।
- दुनिया के ये सबसे अमीर लोग अगर ग़रीब होते तो कैसे दिखते ? - April 11, 2023
- भाग – 6 : बिना किसी अपराध के 16 साल जेल के बाद बा-इज़्ज़त (?) बरी। - April 9, 2023
- भाग – 5 : बिना किसी अपराध के 8 साल जेल, 17 साल केस, के बाद बा-इज़्ज़त (?) बरी। - April 9, 2023