न्यूज़ीलैंड आतंकी हमले में मारे गए 50 मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए एफिल टॉवर और एम्पायर स्टेट की लाइटें शनिवार की रात बंद कर दी गईं, मारे गए लोगों के परिवारों का दुःख बांटने के लिए दुनिया के कई देशों और वहां के नामी स्मारकों ने अपनी ओर से सन्देश देकर कहा कि हम आपके साथ हैं।
सिडनी के प्रतिष्ठित ओपेरा हाउस में भी रोशनी कम करके श्रद्धांजलि दी गयी।
Our hearts go out to everyone affected by the tragic events in Christchurch.
Photo by Craig Greenhill. pic.twitter.com/zPGfL5olSS
— Sydney Opera House (@SydOperaHouse) March 16, 2019
कनाडाई गायक ब्रायन एडम्स ने ट्वीट किया, “भयावह सामूहिक शूटिंग के पीड़ितों के सभी परिवारों को मेरी संवेदनाएं है।” इसके कुछ घंटों बाद ब्रायन एडम्स ने घोषणा की कि वो पीड़ित परिवारों के लिए रविवार को हागले पार्क में ” क्राइस्टचर्च कॉन्सर्ट रद्द कर रहे हैं।
My ❤️ goes out to all the families of the victims of today’s horrific mass shooting in Christchurch, New Zealand. #christchurchshooting
— Bryan Adams (@bryanadams) March 15, 2019
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि “हम सभी को अपने सभी रूपों में घृणा के खिलाफ खड़ा होना चाहिए”, वो और पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा “न्यूजीलैंड के पीड़ितों लोगों” के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। इस दुःख के समय में हम आपके और मुस्लिम समुदाय के साथ हैं।
Michelle and I send our condolences to the people of New Zealand. We grieve with you and the Muslim community. All of us must stand against hatred in all its forms.
— Barack Obama (@BarackObama) March 15, 2019
इसी के साथ पीड़ित परिवारों की मदद के लिए क्राउड फंडिंग द्वारा इकठ्ठी की जाने वाली रक़म लगभग 3 अरब भारतीय रुपयों से ज़्यादा तक पहुँच गयी है। जिसे आप GiveALittle ऑफिशियल पेज पर जाकर देख सकते हैं।
मोहब्बत ज़िंदाबाद !!
- स्कैमर ने चीफ़ जस्टिस बनकर कैब के लिए 500/- रु. मांगे। - August 28, 2024
- ‘Holy Redemption’, अवैध इजरायली बस्तियों के लिए फ़िलस्तीनियों पर क्रूरता पर डॉक्यूमेंट्री। - August 26, 2024
- डच फुटबॉलर अनवर अल गाज़ी, ग़ाज़ा के बच्चों को 560,175 डॉलर दान करेंगे। - August 25, 2024