राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने रविवार को अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री, तीन पूर्व जिला अध्यक्ष, पूर्व महासचिव, पूर्व सचिव और नौ पूर्व विधायकों सहित 28 नेताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्ष के लिये निष्कासित कर दिया है।

Hindustan Times की खबर के अनुसार पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जिन लोगों को निकाला गया है उनमें पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री एवं खंडेला से अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे महादेव सिंह खण्डेला, करणपुर के पूर्व जिला अध्यक्ष पृथ्वीपाल सिंह संधू, बूंदी के पूर्व जिला अध्यक्ष सीएल प्रेमी, किशनगढ़ के पूर्व जिलाध्यक्ष नाथूराम सिनोदिया, पूर्व चेयरमैन राजस्थान घुमंतू-अर्द्धघुमंतू बोर्ड गोपाल केसावत सहित 28 नेता शामिल हैं।

इनके अलावा पूर्व विधायक सीएस बैद, सोहन नायक, रमेशचंद खंडेलवाल, रामकेश मीणा, नवलकिशोर मीणा, खुशवीर सिंह जोजावर, संयम लोढ़ा के नाम भी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.