NDTV – केरल में बारिश और बाढ़ के कारण हालात बहुत खराब हो चुके हैं. आठ अगस्त से भारी बारिश और बाढ़ की वजह से कुल 173 लोगों की मौत हो चुकी है. मानसूनी बरसात से पिछले दो दिनों में ही लगभग 100  लोगों की जान गई है. इसी बीच एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक आईएएस अफसर चावल की बोरियां उठा रहा है और पीड़ितों की मदद कर रहा है.

जिसको देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि वो चावल की बोरियां अपने कंधों पर रखकर सहायता कैंप में पहुंचा रहे हैं. दूसरी तरफ सेना और इमरजेंसी फर्म बाढ़ में फंसे लोगों की सहायता में लगे हैं.

सोशल मीडिया पर जिनकी तस्वीर वायरल हो रही है. जिसमें स्पेशल ऑफिसर जी. राजामनीकियम आपदा प्रबंधन के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और सब कलेक्टर एनएसके उमेश को कंधों पर चावल की बोरी रखे हैं. ये दो लोग हीरो बन चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.