लोग अक्सर पुलिस के बर्बर चेहरे को ही सामने रखते हैं, या उसके संवेदनहीन क़िस्से सुनाते देखे गए हैं, मगर आज उत्तर प्रदेश से पुलिस की संवेदनशीलता और मानवीयता की एक ऐसी तस्वीर सामने आयी है कि हर कोई दिल खोल कर उस पुलिस कर्मी की प्रशंसा कर रहा है.
आज दिन में दो बजे के लगभग ANI यूपी ने अपने ट्वीटर हैंडल से ये तस्वीर ट्वीट कर कहा है कि पुलिस कर्मी प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला को अस्पताल पहुंचाते हुए, SO हाथरस का कहना है कि “उसके पति लोगों से मदद की अपील कर रहा था, मैंने एम्बुलेंस को तलाश किया मगर वो उपलब्ध नहीं थी, मैं उस महिला को गोद में उठाकर अस्पताल तक ले गया, जहाँ बाद में उस महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया.”
यूज़र्स द्वारा कई बार पूछने पर ANI यूपी ने अभी तक उस पुलिस कर्मी का नाम नहीं बताया है, मगर वो जो भी है, लोग उसकी इस मानवीय मदद की दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं, ये तस्वीर दिल को सुकून पहुंचाते है, साथ ही ये भी बताती है कि इंसानियत के लिए आगे आने वाले लोग अभी भी दुनिया में मौजूद हैं.
इस पुलिस कर्मी की इस संवेदनशीलता और मानवीयता के लिए उनके जज़्बे को लाखों सलाम.
- स्कैमर ने चीफ़ जस्टिस बनकर कैब के लिए 500/- रु. मांगे। - August 28, 2024
- ‘Holy Redemption’, अवैध इजरायली बस्तियों के लिए फ़िलस्तीनियों पर क्रूरता पर डॉक्यूमेंट्री। - August 26, 2024
- डच फुटबॉलर अनवर अल गाज़ी, ग़ाज़ा के बच्चों को 560,175 डॉलर दान करेंगे। - August 25, 2024