लोग अक्सर पुलिस के बर्बर चेहरे को ही सामने रखते हैं, या उसके संवेदनहीन क़िस्से सुनाते देखे गए हैं, मगर आज उत्तर प्रदेश से पुलिस की संवेदनशीलता और मानवीयता की एक ऐसी तस्वीर सामने आयी है कि हर कोई दिल खोल कर उस पुलिस कर्मी की प्रशंसा कर रहा है.
आज दिन में दो बजे के लगभग ANI यूपी ने अपने ट्वीटर हैंडल से ये तस्वीर ट्वीट कर कहा है कि पुलिस कर्मी प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला को अस्पताल पहुंचाते हुए, SO हाथरस का कहना है कि “उसके पति लोगों से मदद की अपील कर रहा था, मैंने एम्बुलेंस को तलाश किया मगर वो उपलब्ध नहीं थी, मैं उस महिला को गोद में उठाकर अस्पताल तक ले गया, जहाँ बाद में उस महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया.”
यूज़र्स द्वारा कई बार पूछने पर ANI यूपी ने अभी तक उस पुलिस कर्मी का नाम नहीं बताया है, मगर वो जो भी है, लोग उसकी इस मानवीय मदद की दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं, ये तस्वीर दिल को सुकून पहुंचाते है, साथ ही ये भी बताती है कि इंसानियत के लिए आगे आने वाले लोग अभी भी दुनिया में मौजूद हैं.
इस पुलिस कर्मी की इस संवेदनशीलता और मानवीयता के लिए उनके जज़्बे को लाखों सलाम.
- जर्मन फुटबॉलर और डिफेंडर रॉबर्ट बाउर ने इस्लाम क़ुबूल किया। - September 14, 2023
- मिलिए भारत के सूर्य मिशन, आदित्य-एल1 मिशन की प्रोजेक्ट डायरेक्टर निगार शाजी से। - September 2, 2023
- न्यूयॉर्क शहर में अब गूंजेगी अज़ान। - August 30, 2023