संविधान की प्रस्तावना से ‘सेकुलर’ शब्द अविलंब हटाया जाए. ये मांग है सनातन संस्था की जिसपर बैन की मांग उठ रही है, और जिससे जुड़ा वैभव राउत बीस बमों के साथ आतंकी गतिविधियों के कारण गिरफ्तार हुआ है.

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार सनातन संस्था ने इस बाबत मंगलवार को मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर अपनी बात रखी. संस्था के प्रवक्ता चेतन राजहंस और सुनील घनवत ने कहा, ‘सेकुलर शब्द हटाने की हमारी मांग निहायत संवैधानिक है, क्योंकि बाद में संशोधन कर यह शब्द जोड़ा गया. इसलिए जो शब्द संशोधन कर जोड़ा जा सकता है, उसे हटाया भी तो जा सकता है.’

घनवत ने कहा, ‘संविधान में हिंदुओं की रक्षा के लिए कोई बात नहीं कही गई नहीं है. पाकिस्तान जैसा मुल्क खुद को इस्लामिक राष्ट्र घोषित कर सकता है, तो हम हिंदू राष्ट्र क्यों नहीं ?’

सनातन संस्था ने यह भी कहा कि अभी हाल में आतंकी कनेक्शन में वैभव राउत और कुछ अन्य कथित दक्षिणपंथी लोगों की जो गिरफ्तारी हुई है, उससे संस्था का कोई लेना-देना नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.