डच राजनेता गीर्ट विल्डर्स को कौन नहीं जानता, उनकी इस्लाम विरोधी दक्षिणपंथी पार्टी ‘पार्टी फॉर फ्रीडम’ (PVV) में उनके ही एक साथी एमपी योराम फान क्लावेरेन भी थे जो गीर्ट विल्डर्स के इस्लाम विरोधी प्रोपेगण्डे में उनका साथ देते थे।

Al Jazeera के अनुसार योराम फान क्लावेरेन डच संसद के निचले सदन में बरसों से इस्लाम के खिलाफ आवाज़ बुलंद करते रहे, Algemeen Dagblad अखबार का कहना है कि सांसद योराम फान क्लावेरेन नीदरलैंड्स में बुर्का और मीनारों पर प्रतिबंध लगाने की वकालत करते थे क्योंकि उनका कहना था, “हमें नीदरलैंड्स में कोई इस्लाम नहीं चाहिए, और हो भी तो कम से कम।”

मगर अपनी इस्लाम विरोधी किताब जारी होने से ठीक पहले क्लावेरेन ने 26 अक्टूबर 2018 को को इस्लाम कबूल कर दुनिया को चौंका दिया| उन्होंने डच मीडिया को बताया कि “मुझे लंबे समय से इसकी तलाश थी, ये मेरे लिए धार्मिक रूप से घर वापसी जैसा है।”

इस्लाम क़ुबूल करने के बाद क्लावेरेन ने कहा कि “उन्हें बहुत खेद है कि लोगों को इस्लाम के बारे में गलत इमेज पेश करने में योगदान दिया”।

उन्होंने कहा कि जो इस्लाम विरोधी किताब वो लिखने जा रहे थे उस के ड्राफ्ट को भी उन्होंने डस्ट बिन में फेंक दिया है, उनका आगे कहना था कि अब इसके बदले वो एक नयी किताब लिखेंगे जिसमें इस्लाम विरोधियों के सवालों के जवाब होंगे।

वहीँ क्लावेरेन के इस्लाम क़ुबूल करने पर उनके पुराने इस्लाम विरोधी राजनैतिक साथी गीर्ट विल्डर का कहना है कि “ये एक शाकाहारी का बूचड़ खाने में काम करने जैसा है।”

इस्लाम क़ुबूल करने के बाद उनके पारिवारिक जीवन पर इसके असर के बारे में जब मीडिया द्वारा पूछा गया तो क्लावेरेन ने कहा कि उनके धर्म बदलने पर उनकी पत्नी को कोई आपत्ति नहीं है, “मेरी पत्नी इस बात को स्वीकार करती है कि मैं एक मुसलमान हूं, उसने कहा कि अगर तुम खुश हो तो मैं तुम्हें रोकूंगी नहीं।”

नीदरलैंड्स की कुल 1.7 करोड़ की आबादी में लगभग 5% मुसलमान हैं, Dutch Central Statics bureau के अनुसार आबादी में उनकी संख्या लगभग 8.5 लाख है, विशेषज्ञों का अनुमान है कि नीदरलैंड्स में सन 2050 तक मुसलमानों की संख्या दो गुनी हो सकती है, इसका मतलब है कि विल्डर्स की इस्लाम विरोधी मुहीम के बावजूद नीदरलैंड्स में इस्लाम तेज़ी से फैल रहा है।

फान क्लावेरेन के इस्लाम क़ुबूल करने पर नीदरलैंड स्थित मोरक्कन मस्जिद के प्रभारी सेद बोहारु ने ख़ुशी ज़ाहिर की है, उनका कहना है कि “ये बहुत बड़ी बात है कि जो कभी इस्लाम की इतनी बुराई करता था उसे महसूस हो गया कि वो गलत था, उन्होंने सार्वजानिक तौर पर इस्लाम क़ुबूल करने का ऐलान कर बहादुरी का काम किया है।”

नीदरलैंड में गीर्ट विल्डर की इसी इस्लाम विरोधी पार्टी ‘पार्टी फॉर फ्रीडम’ (PVV) के नेता और सिटी कौंसलर आर्नोड वैन डूर्न ने भी 2013 में इस्लाम क़ुबूल कर लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.