देश में कश्मीरियों के साथ कई बार मारपीट के मामले सामने आया हैं ताज़ा मामला हरियाणा से है जहाँ एक कश्मीरी ट्रक ड्राइवर को पाकिस्तानी और आतंकी बताकर बुरी तरह से मारा पीटा गया है, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है।
Times Of India के अनुसार ये घटना कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (KGP) एक्सप्रेसवे पर हुई जहाँ कश्मीरी ड्राइवर मोहम्मद मक़बूल 27 नवम्बर को प. बंगाल से सेब की पेटियों की डिलीवरी देकर पाइप्स का लोड लेकर कश्मीर जा रहे थे, (KGP) एक्सप्रेसवे पर मौजपुर टोल के पास गाडी रोककर अपने साथ आये दूसरे ड्राइवर को ट्रक ड्राइव करने के लिए ट्रक रोका।
ड्राइवर मोहम्मद मक़बूल के अनुसार तभी वहां फरीदाबाद पुलिस की एक टीम वहां आकर रुकी और उनसे गाडी के कागज़ात आदि दिखाने के लिए कहा, ASI धर्मवीर ने कागज़ात देखने के बाद उस ट्रक का 30,000/- का चालान काट दिया, जुर्माना भरने के बाद उन्हें चालान की रसीद सिर्फ 18,000/- की ही दी गई, इस पर उन्होंने आपत्ति दर्ज कराते हुए पुलिस से बचे 12,000/- रूपये वापस मांगे। इस बात पर पुलिस कर्मी आग बबूला हो गए। उन्होंने हमें गाली देना शुरू कर दिया।
मोहम्मद मक़बूल के वायरल वीडियो में वो बताता है कि पुलिस कर्मीयों ने उन्हें धमकाते हुए कहा कि यहां से चले जाओ, वर्ना हवालात में बंद कर देंगे। मकबूल रुपये वापस लेने पर अड़ गए। इस पर पुलिसकर्मी उन्हें घसीटते हुए नज़दीकी पुलिस चौकी में ले गए और वहां पर कपडे उतारकर कर ज़मीन पर पटक कर बेल्ट से पीटना शुरू कर दिया। मोहम्मद मकबूल कहना है कि पिटाई के दौरान उन्हें पाकिस्तानी और आतंकी कहा जाता रहा।
वहां से रिहा होने के बाद मोहम्मद मक़बूल गाजियाबाद पहुंचे और पुलिस की बर्बरता और पिटाई का विडियो भी मालिक को भेज कर पूरी घटना की सूचना दी। इस बीच यह विडियो मीडिया में वायरल हो गया। वीडियो के वायरल होने ही हड़कंप मच गया।
पुलिस के आला अधिकारियों ने एक पुलिस टीम को कश्मीरी चालक को ढूंढने पर लगाया, रात को टीम ने ड्राइवर से संपर्क किया। मोहम्मद मकबूल ने उन्हें बताया कि वह गाजियाबाद में हैं। टीम के SHO रात को ही गाजियाबाद पहुंचे और मक़बूल को अपने साथ ले आए। रात करीब 2 बजे ACP सिटी बल्लभगढ़ भी ड्राइवर से मिलने थाना छांयसा पहुंचे। मक़बूल ने ACP सिटी को पूरी आपबीती बताई। उन्होंने बताया कि पिटाई करने वालों में से एक की वर्दी पर लगी नेम प्लेट से ASI धमवीर की पहचान कर सका जबकि बाक़ी का वो नाम नहीं देख पाए।
ACP सिटी बल्लभगढ़ की मौजूदगी में फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस के ASI धर्मवीर पर आपराधिक धाराओं व भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। कल पीड़ित का मेडिकल चेकअप कराया गया। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि ASI धर्मवीर पर केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे इतवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
साथ ही मारपीट करने वाली उस पुलिस टीम में शामिल हवलदार चरण सिंह, हवलदार सत्यवान, सिपाही रामनिवास और नरेंद्र को सस्पेंड कर दिया गया है। होमगार्ड सीताराम, संदीप व वासुदेव के खिलाफ कार्रवाई के लिए उनके कमांडेंट को पत्र लिखा गया है।
- कथित पूर्व राॅ अधिकारी विकास यादव चार महीने जेल भी रह चुका है, लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर वसूली करता था। - October 20, 2024
- क्या हरीश साल्वे CAS में विनेश फोगाट के पक्ष में फैसला कराकर सिल्वर मेडल दिला पाएंगे ? - August 9, 2024
- पाकिस्तानी जेवलीन थ्रोअर अरशद नदीम ने 92.97 मीटर भाला फेंक कर 16 साल पुराना ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़ा। - August 9, 2024