ओमान के लूलू ग्रुप में केशियर के पद पर कार्यरत एक भारतीय राहुल चेरु पलायटटू को केरल बाढ़ पीड़ितों पर आपत्तिजनक कमेंट करना भारी पड़ा, बाढ़ से जूझते केरल वासियों और उनकी मदद करने वालों ने राहुल के इस आपत्तिजनक कमेंट की रिपोर्ट लूलू ग्रुप से की, लूलू ग्रुप के एच आर मैनेजर ने तुरंत संज्ञान लेकर उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया.
मदद मांग रही केरल की किसी महिला की पोस्ट पर राहुल ने मलयालम भाषा में लिखे इस कमेन्ट में कहा था कि वो “रिलीफ के तौर पर कुछ कंडोम भेजना चाहता है !”
नौकरी जाते देख राहुल चेरु पलायटटू ने एक वीडियो शेयर कर माफ़ी भी मांगी मगर कंपनी ने उसकी दलील को अस्वीकार कर दिया.
इस घटिया हरकत को अंजाम देने वाले राहुल ने अपनी एक फोटो में भगवा झंडा लगा रखा है, ये अलग बात है कि उसने अपनी आईडी को डीएक्टिवेट कर दिया है.
लूलू ग्रुप के CCO नंदाकुमार ने राहुल चेरु पलायटटू की इस बर्खास्तगी पर कहा है कि हम मानवीय मूल्यों के लिए तत्पर हैं और ऐसी किसी भी हरकत के खिलाफ हैं.
Source :-
- इल्युमिनाती, फ्रीमेसन्स, राथ्सचाइल्ड और न्यू वर्ल्ड ऑर्डर बनाम कांस्पीरेसी थ्योरीज़। - February 26, 2021
- युद्ध का नया विध्वंसकहथियार ‘HAARP’ गुप्त रूप से तैयार किया जा चुका हैं, इस्तेमाल कभी भी। - October 30, 2020
- 1968 के प्रतिष्ठित पुलित्ज़र पुरस्कार प्राप्त आइकोनिक फोटो ‘KISS OF LIFE’ के पीछे की कहानी। - September 29, 2020