इराक के कर्बला शहर में अशूरा के मौके पर आज हुई भगदड़ में मरनेवालों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है। Al Jazeera की खबर अनुसार इराकी स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है, कर्बला को शिया मुस्लिमों के सबसे बड़े धार्मिक स्थल के तौर पर पहचाना जाता है।

प्रवक्ता सैल अल बदर ने कहा कि राजधानी बगदाद से 100 किलोमीटर दक्षिण स्थित कर्बला में हुए हादसे में रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 100 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं, हताहतों की संख्या और बढ़ सकती है।

हाल के वर्षों में अशूरा के मौके पर भगदड़ की यह बड़ी घटना है । अशूरा पैगंबर मुहम्मद के नवासे हुसैन की कर्बला में शहादत की याद में मनाया जाता है और पुरी दुनिया से शिया मतावलंबी कर्बला आते हैं।

मुहर्रम 10वां दिन जिसे रोज-ए-आशुरा कहते हैं, सबसे अहम दिन होता है। 1400 साल पहले मुहर्रम के महीने की 10 तारीख को ही इमाम हुसैन को शहीद किया गया था, उसी गम में मुहर्रम की 10 तारीख को ताजिए निकाले जाते हैं।

इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों की कुर्बानी की याद में ही मुहर्रम मनाया जाता है, मुहर्रम शिया और सुन्नी दोनों समुदाय के लोग मनाते हैं, हालांकि, इसे मनाने का तरीका दोनों समुदायों में अलग-अलग होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.