अमरीका के ब्रिजविले के कर्टियर्स वेली हाई स्कूल में एक 14 वर्षीया सीरियन छात्रा के साथ उस स्कूल की छात्राओं ने बुरी तरह से मारपीट की और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर कर दिया जिसे लेकर अमरीका में मुसलमानों, खासकर शरणार्थियों के खिलाफ बढ़ते हेट क्राइम्स को लेकर फिर से माहौल गर्म है।
WTAE वेब साइट के अनुसार हिजाब पहने इस 14 वर्षीय सीरियन छात्रा को टॉयलेट जाने से रोके जाने पर उसने आपत्ति जताई तो उस स्कूल की अमरीकी छात्रा ने उसके साथ धक्का मुक्की की जिसका प्रतिरोध करने पर उसको टॉयलेट में ज़मीन पर पटक कर बरती तरह से मारा गया। और साथ ही इसका वीडियो भी बनाया गया जिसे बाद में फेसबुक पर पोस्ट किया गया।
इस वीडियो के शेयर होने के बाद वहां इसे लेकर बवाल खड़ा हो गया है, कॉउन्सिल ऑन अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशन्स (CAIR) के अध्यक्ष सफ़दर ख्वाजा ने इस घटना की निंदा करते हुए प्रशासन से कठोर कार्रवाही की मांग करते हुए कहा है कि उस बच्ची को बुरी तरह से पीटा गया वो अस्पताल में भर्ती है, पीड़ित बच्ची कुछ साल पहले अपने परिवार के साथ अमरीका आयी थी और उसने दो वर्ष शरणार्थी शिविर में बिताये थे।
- इजराईली हवाई हमलों और मौतों के बीच ग़ाजा के हज़ारों विस्थापितों को रोज़ खाना खिला रहा है अबू आसी परिवार। - October 23, 2023
- जर्मन फुटबॉलर और डिफेंडर रॉबर्ट बाउर ने इस्लाम क़ुबूल किया। - September 14, 2023
- मिलिए भारत के सूर्य मिशन, आदित्य-एल1 मिशन की प्रोजेक्ट डायरेक्टर निगार शाजी से। - September 2, 2023