न्यूज़ीलैंड में मारे गए 50 लोगों की मौत के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस में इस्लामॉफ़ोबिक टिपण्णी करने वाले ऑस्ट्रेलियाई सीनेटर फ्रेजर अनिंग के सिर पर अंडा फोड़ने वाला 17 वर्षीय युवक विल कोनोली सोशल मीडिया पर हीरो बन गया है और लोग उसकी तारीफ #eggboy हैशटैग के साथ कर रहे हैं।
सीनेटर फ्रेजर अनिंग के सिर पर अंडा फोड़ने के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया था, मगर बाद में छोड़ दिया गया, इस घटना पर विल कोनोली का कहना है कि मैंने जो किया है उसका बिलकुल भी पछतावा नहीं है।
विल कोनोली इंटरनेट सेंसेशन बन गया है, एग बॉय के नाम से दुनिया में लोग उसे पहचान रहे हैं, उसका फोटो टी शर्ट पर प्रिंट होने लगे हैं, और उसको क़ानूनी मदद के लिए Go fund me पर फण्ड भी जुटाया जाने लगा है।
म्यूजिशियन उसे अपने हर शो के लाइफ टाइम टिकट दे रहे हैं, लोग उसे एक VIP की तरह सम्मान दी लगे हैं, तुर्की के एक प्रोफ़ेसर ने उसे अपना मेहमान बनाने के लिए आमंत्रित किया है और उसके लिए हवाई टिकट सहित दस दिन तक फाइव स्टार मेहमान नवाज़ी की सुविधाएँ ऑफर की हैं।
Dear eggboy. I am a philosophy professor in Turkey. We really appreciate what you did. I will pay for tickets, and 10 days in a 5 star hotel (whereever you want in Turkey)
Be our guest in Turkey.— Caner Taslaman (@ctaslaman) March 16, 2019
वही कनाडा और वेल्स में भी विल कोनोली के बालिग होने के बाद उसके लिए Drinks (पीना) आजीवन फ्री कर दिया है। इसके अलावा भी कई संस्थाओं ने उसे मुफ्त आजीवन सदस्य्ता प्रदान कर दी है।
Egg Boy, you have free entry to any Hoods show for life should you wish.
— Hilltop Hoods (@hilltophoods) March 16, 2019
विल कोनोली को किसी भी तरह की आर्थिक मदद के लिए Go fund me पर खबर लिखने तक 47,106 डॉलर्स (लगभग 32 लाख रु.) जमा हो चुके थे, लक्ष्य 50,000 डॉलर का ही जो शायद अब तक पूरा हो चुका होगा। Go fund me की वेब साइट पर जमा होती रक़म देखी जा सकती है।
मोहब्बत ज़िंदाबाद !
नफरतों का सफर दो क़दम चार क़दम।
तुम भी थक जाओगे, हम भी थक जायेंगे।।
- लेबनान पेजर विस्फोट : इजरायल के सुदूर युद्ध रणनीति के इतिहास पर एक नज़र। - September 18, 2024
- महाराष्ट्र के कुछ गांवों की मस्जिदों में गणपति स्थापित करने की अनूठी परंपरा। - September 15, 2024
- स्कैमर ने चीफ़ जस्टिस बनकर कैब के लिए 500/- रु. मांगे। - August 28, 2024