दुनिया में अचानक से कोविड के नए वैरिएंट को लेकर भय और असमंजस बना हुआ है, WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) ने इस नए वैरिएंट का नाम OMICRON रखा है, दक्षिण अफ्रीका में म्युटेंट हुए इस नए वैरिएंट को लेकर विश्व में हड़कंप मच गया है।
वहीँ कल से सोशल मीडिया पर इसे लेकर एक नई चर्चा और ट्रेंड चला है, प्रसिद्द उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने इसी नाम की 1963 की एक इटैलियन फिल्म OMICRON का पोस्टर शेयर किया है। उन्होंने लिखा, “मेरे पिछले ट्वीट के बाद स्कूल के एक दोस्त ने ये भेजा…किसी ने मुझसे पहले ही ओमीक्रॉन टाइटल के साथ स्क्रिप्ट लिख दी।”
And after my last tweet, a school buddy sent me this nugget of trivia—someone already beat me to writing a script titled Omicron 😊 https://t.co/6PMcLrHC57 pic.twitter.com/m0Pnktxt98
— anand mahindra (@anandmahindra) November 30, 2021
वहीँ फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा ने THE OMICRON VARIANT फिल्म का एक पोस्टर ट्वीट करते हुए लिखा है कि “यकीन मानिए या बेहोश हो जाइए… यह फिल्म 1963 में आई थी, जरा टैग लाइन चेक कीजिए !”
Believe it or faint ..This film came In 1963 ..Check the tagline 😳😳😳 pic.twitter.com/ntwCEcPMnN
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) December 2, 2021
इन दो ट्वीट्स के साथ ही यूज़र्स इन पोस्टर्स को सोशल मीडिया पर अपने अपने तरीके से शेयर कर कॉन्सपिरेसी थ्योरीज़ पर चर्चाएं करने लगे। आइये जानते हैं कि उद्योगपति आनंद महिंद्रा और फिल्म मेकर रामगोपाल वर्मा के ट्वीट्स और दिए गए फिल्म के पोस्टर्स में क्या सच और झूठ है।
फैक्ट चेक के लिए सबसे विश्वसनीय पोर्टल Alt News ने शेयर किये जा रहे फिल्म्स के इन पोस्टर्स का फैक्ट चेक किया है और सच सामने रखा है। इसमें बताया गया है कि ‘THE OMICRON VARIANT’ नाम की कोई फिल्म नहीं है। हालाँकि, 1963 की एक इटेलियन साइंस फिक्शन फिल्म है जिसका शीर्षक ‘OMICRON’ है। इंटरनेट मूवी डेटाबेस (IMDb) पर फिल्म ‘OMICRON’ की कहानी कहती है, “एक एलियन पृथ्वी के बारे में जानने के लिए एक अर्थमैन के शरीर को अपने कब्जे में ले लेता है ताकि उसकी जाति उस पर कब्जा कर सके।”
राम गोपाल वर्मा द्वारा साझा किया गया ‘THE OMICRON VARIANT’ का पोस्टर वर्जिन मीडिया आयरलैंड के लेखक बेकी चीटल द्वारा बनाया गया था। उसने तीन तस्वीरें पोस्ट कीं और लिखा, “मैंने 70 के दशक के विज्ञान-फाई मूवी पोस्टर #Omicron” के एक समूह में “‘THE OMICRON VARIANT’ वाक्यांश को फोटोशॉप किया।
I Photoshopped the phrase "The Omicron Variant" into a bunch of 70s sci-fi movie posters #Omicron pic.twitter.com/1BuSL4mYwl
— Becky Cheatle (@BeckyCheatle) November 28, 2021
संक्षेप में कहें तो ‘THE OMICRON VARIANT’ नाम की कोई फिल्म नहीं थी, इस फिल्म का पोस्टर फोटोशॉप किया हुआ है जबकि फिल्म OMICRON का पोस्टर जेनुइन है। कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने झूठे दावे के साथ काल्पनिक फिल्म ‘THE OMICRON VARIANT’ के पोस्टर पोस्ट किए हैं कि फिल्म ‘THE OMICRON VARIANT’ ने 1960 के दशक में SARS-CoV-2 के OMICRON वैरिएंट की भविष्यवाणी की थी।
- स्कैमर ने चीफ़ जस्टिस बनकर कैब के लिए 500/- रु. मांगे। - August 28, 2024
- ‘Holy Redemption’, अवैध इजरायली बस्तियों के लिए फ़िलस्तीनियों पर क्रूरता पर डॉक्यूमेंट्री। - August 26, 2024
- डच फुटबॉलर अनवर अल गाज़ी, ग़ाज़ा के बच्चों को 560,175 डॉलर दान करेंगे। - August 25, 2024