झांसी – थाना सीपरी बाजार इलाके में कुछ युवकों ने एक युवती को कॉलगर्ल बताकर उसकी फोटो सोशल मीडिया पर डाल दी. साथ ही उसका मोबाइल नंबर भी डाल दिया. मोबाइल पर फोन आने के बाद उसको जानकारी मिली. महिला ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस युवकों की तलाश में जुटी गई है.
सीपरी इलाके में रहने वाली एक युवती का युवकों ने फेसबुक से फोटो निकाल लिया. इसके बाद उसे बाकायदा कॉलगर्ल बताते हुए सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. इसके बाद कुछ देर बाद युवती के मोबाइल पर अलग-अलग नंबरों से फोन आने लगे.
कुछ युवक फोन पर उससे रेट व स्थान की बात करने लगे. पहले तो युवती उसे नजरअंदाज करती रही, लेकिन इसी बीच एक युवक ने उक्त अपलोड फोटो का स्क्रीनशॉट युवती को भेज दिया. जिस देखकर युवती के पैरों तले जमीन खिसक गई.
उसने तुरंत थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की. सीपरी बाजार पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पड़ताल शुरू कर दी. वाट्सएप के ग्र्रुप की जानकारी भी जुटाई जाने लगी है.
साभार – अमर उजाला
- इजराईली हवाई हमलों और मौतों के बीच ग़ाजा के हज़ारों विस्थापितों को रोज़ खाना खिला रहा है अबू आसी परिवार। - October 23, 2023
- जर्मन फुटबॉलर और डिफेंडर रॉबर्ट बाउर ने इस्लाम क़ुबूल किया। - September 14, 2023
- मिलिए भारत के सूर्य मिशन, आदित्य-एल1 मिशन की प्रोजेक्ट डायरेक्टर निगार शाजी से। - September 2, 2023