झांसी – थाना सीपरी बाजार इलाके में कुछ युवकों ने एक युवती को कॉलगर्ल बताकर उसकी फोटो सोशल मीडिया पर डाल दी. साथ ही उसका मोबाइल नंबर भी डाल दिया. मोबाइल पर फोन आने के बाद उसको जानकारी मिली. महिला ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस युवकों की तलाश में जुटी गई है.
सीपरी इलाके में रहने वाली एक युवती का युवकों ने फेसबुक से फोटो निकाल लिया. इसके बाद उसे बाकायदा कॉलगर्ल बताते हुए सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. इसके बाद कुछ देर बाद युवती के मोबाइल पर अलग-अलग नंबरों से फोन आने लगे.
कुछ युवक फोन पर उससे रेट व स्थान की बात करने लगे. पहले तो युवती उसे नजरअंदाज करती रही, लेकिन इसी बीच एक युवक ने उक्त अपलोड फोटो का स्क्रीनशॉट युवती को भेज दिया. जिस देखकर युवती के पैरों तले जमीन खिसक गई.
उसने तुरंत थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की. सीपरी बाजार पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पड़ताल शुरू कर दी. वाट्सएप के ग्र्रुप की जानकारी भी जुटाई जाने लगी है.
साभार – अमर उजाला
- लेबनान पेजर विस्फोट : इजरायल के सुदूर युद्ध रणनीति के इतिहास पर एक नज़र। - September 18, 2024
- महाराष्ट्र के कुछ गांवों की मस्जिदों में गणपति स्थापित करने की अनूठी परंपरा। - September 15, 2024
- स्कैमर ने चीफ़ जस्टिस बनकर कैब के लिए 500/- रु. मांगे। - August 28, 2024