रूस के शहर ऊफा में अपने फोन से बहुत प्यार करने वाली 25 साला एक लड़की रीटा शमीवा की असमय मौत के बाद उसके पिता और दोस्तों ने उसकी क़ब्र पर पांच फ़ीट का आईफोन जैसा कुतबा लगवाया है, जिसमें रीटा शमीवा का फोटो स्क्रीन सेवर की तरह लगा हुआ है।
Mirror में छपी खबर के अनुसार इस कुतबे को काले चिकने पत्थर बेसाल्ट से बिलकुल आईफोन की शक्ल में तराशा गया है, जिसमें सामने रीता शमीवा की रंगीन फोटो लगी हुई है, इस आई फोन जैसे कुतबे के पीछे मोबाइल के पीछे छपा हुआ क्यू आर कोड भी नज़र आता है।
रीटा शमीवा बहुत ही कम उम्र में दुनिया छोड़ गयी थी, वो खुशमिज़ाज और घुमक्कड़ थी, क़ब्रिस्तान में रीता शमीवा की क़ब्र पर लगा ये क़ुतबा न सिर्फ रूस बल्कि वैश्विक मीडिया में भी चर्चा का विषय बना हुआ है।
- लेबनान पेजर विस्फोट : इजरायल के सुदूर युद्ध रणनीति के इतिहास पर एक नज़र। - September 18, 2024
- महाराष्ट्र के कुछ गांवों की मस्जिदों में गणपति स्थापित करने की अनूठी परंपरा। - September 15, 2024
- स्कैमर ने चीफ़ जस्टिस बनकर कैब के लिए 500/- रु. मांगे। - August 28, 2024