रूस के शहर ऊफा में अपने फोन से बहुत प्यार करने वाली 25 साला एक लड़की रीटा शमीवा की असमय मौत के बाद उसके पिता और दोस्तों ने उसकी क़ब्र पर पांच फ़ीट का आईफोन जैसा कुतबा लगवाया है, जिसमें रीटा शमीवा का फोटो स्क्रीन सेवर की तरह लगा हुआ है।
Mirror में छपी खबर के अनुसार इस कुतबे को काले चिकने पत्थर बेसाल्ट से बिलकुल आईफोन की शक्ल में तराशा गया है, जिसमें सामने रीता शमीवा की रंगीन फोटो लगी हुई है, इस आई फोन जैसे कुतबे के पीछे मोबाइल के पीछे छपा हुआ क्यू आर कोड भी नज़र आता है।
रीटा शमीवा बहुत ही कम उम्र में दुनिया छोड़ गयी थी, वो खुशमिज़ाज और घुमक्कड़ थी, क़ब्रिस्तान में रीता शमीवा की क़ब्र पर लगा ये क़ुतबा न सिर्फ रूस बल्कि वैश्विक मीडिया में भी चर्चा का विषय बना हुआ है।
- इजराईली हवाई हमलों और मौतों के बीच ग़ाजा के हज़ारों विस्थापितों को रोज़ खाना खिला रहा है अबू आसी परिवार। - October 23, 2023
- जर्मन फुटबॉलर और डिफेंडर रॉबर्ट बाउर ने इस्लाम क़ुबूल किया। - September 14, 2023
- मिलिए भारत के सूर्य मिशन, आदित्य-एल1 मिशन की प्रोजेक्ट डायरेक्टर निगार शाजी से। - September 2, 2023