सऊदी अरब में कार चलाने के बाद अब सऊदी महिलाएं हवाई जहाज़ भी उड़ाएंगी,  अल जज़ीरा के अनुसार सऊदी अरब की इकॉनमी किराए वाली एयरलाइन कंपनी फ्लाइनस ने अब पायलट, को-पायलट और फ्लाइट अटैंडैंट हेतु सऊदी अरब की महिलाओं से आवेदन मांगे हैं।

कंपनी की इस घोषणा के 24 घंटे के भीतर ही 1000 महिलाओं ने को-पायलट पद के लिए आवेदन कर दिया।

2007 में स्थापित फ्लाइनस एयरलाइन्स के पास 30 एयरक्राफ्ट्स हैं, जो कि 17 सऊदी और 53 अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने करते हैं।

फ्लाइनस का लक्ष्य अगले पांच सालों में 200 पुरुष और महिला को-पायलट और 300 पुरुष और महिला फ्लाइट अटैंडैंट भर्ती करने का है, साथ ही फ्लाइनस ने भरोसा दिलाया है है कि इनके वर्किंग आवर्स और पोशाक देश के क़ानून क़ायदे के अनुसार ही होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.