पर्यावरण संरक्षण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने ऑस्ट्रेलिया में भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी के कोल माइनिंग प्रोजेक्ट के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है। ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भीषण आग के चलते ग्रेटा थनबर्ग ने ट्वीटर पर अडानी कोल माइनिंग प्रोजेक्ट को रोकने की अपील की।
इस कोल माइनिंग प्रोजेक्ट को अडानी पावर ने जर्मनी की सीमेंस कंपनी के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड के गालिले बेसिन में शुरू किया था। इस कोल माइनिंग प्रोजेक्ट की लगत लगभग 16.5 बिलियन डॉलर है।
The Week के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के जंगल में पिछले कुछ महीनों से भयंकर आग लगी हुई है, इस आग में सैकड़ों वर्ग किलोमीटर के जंगल जलकर भस्म हो गए हैं और लाखों पशु मारे गए हैं। हालाँकि ग्रेटा थनबर्ग ने ऑस्ट्रेलिया के जंगल में लगी आग के लिए सीधे अडानी कोल प्रोजेक्ट को ज़िम्मेदार नहीं ठहराया है मगर उसका कहना है कि इस तरह के प्रोजेक्ट्स पर्यावरण के लिए हानिकारक साबित हो रहे हैं।
ग्रेटा थनबर्ग का तर्क है कि इस तरह के कोयला खनन से पर्यावरण को घातक हानि हो रही है। ग्रेटा थनबर्ग ने टवीटर पर अडानी की पार्टनर जर्मन कंपनी सीमेंस से इस परियोजना पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है। ग्रेटा थनबर्ग ने #StopAdani हैशटैग के साथ टवीट कर ऑस्ट्रेलियाई एक्टिविस्ट्स और पर्यावरणविदों का ध्यान आकर्षित भी किया है।
It seems that @SiemensDE have the power to stop, delay or at least interrupt the building of the huge Adani coal mine in Australia. On Monday they will announce their decision. Please help pushing them to make the only right decision. #StopAdani
— Greta Thunberg (@GretaThunberg) January 11, 2020
ग्रेटा थनबर्ग के टवीट और उसकी अपील के बाद ऑस्ट्रेलिया में जगह जगह इस कोल प्रोजेक्ट के ख़िलाफ़ प्रदर्शन हुए साथ ही जर्मनी में भी शुक्रवार को सीमेंस कंपनी के विरोध में कई जगह प्रदर्शन हुए।
दूसरी ओर ग्रेटा थनबर्ग के इस आह्वान पर सीमेंस कंपनी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि दूसरी ओर सीमेंस ने साफ कर दिया है कि वह ऑस्ट्रेलिया कोल माइनिंग के प्रोजेक्ट के लिए अडानी को कोयले की सप्लाई जारी रखेगी।
- क्या हरीश साल्वे CAS में विनेश फोगाट के पक्ष में फैसला कराकर सिल्वर मेडल दिला पाएंगे ? - August 9, 2024
- पाकिस्तानी जेवलीन थ्रोअर अरशद नदीम ने 92.97 मीटर भाला फेंक कर 16 साल पुराना ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़ा। - August 9, 2024
- विनेश फोगाट ने फाइनल में अयोग्य घोषित करने के खिलाफ़ अंतरराष्ट्रीय कोर्ट ऑफ स्पोर्ट्स आर्बिट्रेशन में अपील दायर की। - August 8, 2024