न्यूज़ीलैंड में मस्जिद में हुए आतंकी हमले के कुछ ही घंटों बाद पूर्वी लंदन की एक मस्जिद के बाहर जुमे की नमाज़ के बाद एक नमाज़ी पर हमले की खबर है, Independent UK ने एक Video जारी कर बताया कि  पूर्वी लन्दन की एक मस्जिद के बाहर जुमे की नमाज़ पढ़ कर बाहर निकले एक नमाज़ी पर तीन युवकों ने हथौड़े और डंडों से हमला कर दिया।

इसके साथ ही उन लोगों ने नमाज़ी को इस्लामॉफ़ोबिक अपशब्द कहे, और मस्जिद में जुमे की नमाज़ अदा कर रहे लोगों को आतंकी कह कर पुकारा, उस वीडियो में कार द्वारा भागते हुए हमलावर देखे जा सकते हैं, एक हमलावर भागने के लिए हड़बड़ी में कार के बोनट पर भी चढ़ता देखा जा सकता है।

लंदन की मेट्रोपॉलिटन पुलिस के एक प्रवक्ता का कहना है कि “संदिग्ध लोग अपनी कार में लौट कर आए मगर पुलिस के पहुंचने से पहले ही घटनास्थल से चले गए। सभी संदिग्ध गोरे थे और 20 वर्ष की आयु के थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.