भारत में पंजाब बैंक और अन्य बैंकों को 15000 करोड़ का चूना लगा कर विदेश भाग जाने वाले नीरव मोदी के खिलाफ मोदी सरकार ने इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी तो कर दिया है, मगर इस नोटिस की पालना कितनी हो रही है वो The Telegraph के इस वीडियो में देख सकते हैं।

द टेलीग्राफ ने नीरव मोदी को लंदन के £8 मिलियन पौंड के अपार्टमेंट के तीन बैडरूम वाले फ्लेट में न सिर्फ ढूंढ निकाला है बल्कि और उसे रोककर उससे इंटरव्यू भी लेने की कोशिश की है, The Telegraph ने इस खबर का शीर्षक दिया है कि ‘
India’s most wanted man Nirav Modi – accused of £1.5bn fraud – living openly in London’.

यानी 15 हज़ार करोड़ का घोटाला करने वाला नीरव मोदी लंदन में आराम से रह रहा है, और जब द टेलीग्राफ के पत्रकार ने उससे भारत में किये गए उसके कारनामों के बारे में पूछा तो सुनिए उसने क्या कहा।

कोई इतना बड़ा आर्थिक अपराधी इंटरपोल का रेड कार्नर नोटिस जारी होने के बाद भी बेख़ौफ़ होकर लंदन में फ्लैट लेकर रह रहा है, लंदन की सड़कों पर घूम रहा है, ये हैरानी की बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.