क्राइस्टचर्च आतंकी हमले के बाद न्यूज़ीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न ने जिस तरह से नफरत के खिलाफ कड़े रुख अपनाये हैं, पीड़ितों के साथ एकजुटता दिखाई है और मुस्लिम समुदाय को हिम्मत दी है, उसकी दुनिया में हर कोई सराहना कर रहा है, हर देश उनकी इस मानवीय पहल की प्रशंसा कर रहा है, लोग अपने देश में उन जैसा लीडर चाहने लगे हैं।।
वहीँ नफरत और दक्षिणपंथ के खिलाफ जेसिंडा आर्डर्न के रुख के चलते देश के इस्लाम विरोधी दक्षिणपंथी संगठनों को उनकी ये मानवीयता हज़म नहीं हो रही और इसी के चलते अब उन्हें सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकियाँ दी जाने लगी हैं, न्यूज़ीलैंड हेराल्ड के अनुसार यह धमकी जैसिंडा अर्डन व न्यूज़ीलैंड पुलिस के अकाऊंट पर टैग की गई है जिसमें भेजने वाले द्वारा ‘नैक्स्ट इज़ यू’ लिखा गया है, साथ में बंदूक की फोटो भी शेयर की गयी।
स्थानीय पुलिस ने इसकी पुष्टि करते हुए ट्विटर अकाऊंट की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है, वहीँ काफी लोगों द्वारा धमकी देने वाले ट्वीट को रिपोर्ट करने के बाद ट्वीटर ने धमकी देने वाले का ट्वीटर अकाउंट सस्पैंड कर दिया है, इस अकाउंट में इस्लाम विरोधी कंटेंट की भरमार थी।
- स्कैमर ने चीफ़ जस्टिस बनकर कैब के लिए 500/- रु. मांगे। - August 28, 2024
- ‘Holy Redemption’, अवैध इजरायली बस्तियों के लिए फ़िलस्तीनियों पर क्रूरता पर डॉक्यूमेंट्री। - August 26, 2024
- डच फुटबॉलर अनवर अल गाज़ी, ग़ाज़ा के बच्चों को 560,175 डॉलर दान करेंगे। - August 25, 2024