पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ सऊदी अरब के अपने कार्यकाल के पहले तीन दिवसीय सरकारी दौरे पर गुरुवार को सऊदी अरब पहुंचे हैं। शाहबाज़ शरीफ और उनका प्रतिनिधिमंडल जब सऊदी अरब के मदीना में स्थित मस्जिद ए नबवी में ज़ियारत के लिए पहुंचे तो मस्जिद-ए-नबवी में प्रवेश करते ही वहां मौजूद सैंकड़ों पाकिस्तानी तीर्थ यात्रियों ने उनके और उनके प्रतिनिधिमंडल के  ख़िलाफ़ चोर चोर और गद्दार के नारे लगाए।

पीटीआई कराची के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किये गए वीडियो में देखा जा सकता है कि सऊदी अधिकारियों के साथ नेशनल असेंबली के सदस्य शाहज़ैन बुगती और सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब आते नज़र आ रहे हैं जबकि पीछे तीर्थ यात्री ‘चोर चोर और गद्दार’ जैसी नारे बाज़ी कर रहे हैं और वीडियो बना रहे हैं।

उस वायरल वीडियो में कहा गया है कि “मदीना में शाहज़ैन बुगती और मरियम औरंगजेब को देखते ही पाकिस्तानियों ने चोर चोर और गद्दार के नारों से उनकी दुर्गत बना दी।

ये जहाँ जायेंगे इन्हे पाकिस्तानी जनता के ग़म और ग़ुस्से का सामना करना पड़ेगा, इन्होने जो हरकत की है उसके चलते ये जनता के बीच नहीं जा सकते।”

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने एक वीडियो सन्देश जारी करते हुए बिना किसी राजनैतिक दल या नेता का नाम लिए बिना कहा कि वो इस पवित्र जगह को राजनीति के लिए इस्तेमाल नहीं करना चाहतीं मगर समाज ने इस हरकत की जिस तरह से प्रशंसा की है वो सबके सामने है।

उनका कहना था क एक विशेष समूह ने मस्जिद ए नबवी में ऐसा किया, मरियम औरंगजेब किसी राजनैतिक दल का नाम लिए बिना कहा कि उनके लीडर ने बदतमीज़ी के सिवा कुछ नहीं सिखाया। मैं इस पवित्र जगह पर उस आदमी का नाम नहीं लेना चाहती।

इस बीच शाहज़ैन बुगती के समर्थकों ने शुक्रवार रात इस्लामाबाद में पूर्व डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी पर सऊदी अरब में प्रतिनिधिमंडल के खिलाफ अपमान जनक नारे लगाने को लेकर हमला किया।

ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए पत्रकार मुर्तजा अली शाह ने ट्वीट किया “इस्लामाबाद में शाहज़ैन बुगती के समर्थकों ने सऊदी में शाहज़ैन के साथ जो हुआ, उसके प्रतिशोध में पूर्व डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी पर हमला किया। ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।”

इस आधिकारिक यात्रा पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के साथ उनकी पार्टी के कई नेता और दर्जनों अधिकारी भी साथ गए हैं । शाहबाज़ शरीफ अपनी सऊदी यात्रा के दौरान सऊदी अरब से $3.2 billion (3.2 अरब डॉलर) के अतिरिक्त पैकेज की मांग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.